Gudakesh Motie: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी से खेला जा रहा है। मुल्तान में खेले जा रहे मैच का पहला दिन मेजबान टीम ने अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने पहले ही सेशन में पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया था। हालांकि पहले दिन गुडाकेश मोती ने इतिहास रच डाला। वह ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले फिरकी गेंदबाज भी बन गए।
गुडाकेश मोती ने रचा इतिहास
गुडाकेश मोती ने पारी का पहला ओवर फेंका और उनका नाम इतिहास के पन्नों में अमर हो गया। दरअसल वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने मोती से पारी का पहला ओवर कराया। वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी फिरकी गेंदबाज ने पहली पारी का पहला ओवर फेंका। गुडाकेश मोती पहली पारी में वेस्टइंडीज की ओर से पहला ओवर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
ऐसा है मैच का हाल
पाकिस्तान को इस मैच में खराब शुरुआत मिली। वेस्टइंडीज ने 13.3 ओवर में ही 4 पाक के बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। जेडन सील्स ने 3 विकेट चटकाए, जबकि गुडाकेश मोती को 1 सफलता मिली। पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 41.3 ओवर में 143/4 रन बनाए हैं।