GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में 25 मार्च को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं, जबकि गुजरात की बागडोर शुभमन गिल के हाथों में है। यह दोनों टीमों का आईपीएल 2025 में पहला मैच होगा इसलिए दोनों ही जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। आइए मैच से पहले जानते हैं कि आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है।
गुजरात ने जीते हैं तीन मुकाबले
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से गुजरात ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में पंजाब ने बाजी मारी है। ऐसे में गुजरात का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है, जहां टीम ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है।
आखिरी मैच में पंजाब ने दर्ज की थी जीत
पिछले सीजन जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब पंजाब किंग्स ने शानदार जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई थी। शशांक ने उस मैच में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिससे पंजाब ने मुकाबले को अपने नाम किया था।
गुजरात ने एक बार जीता है खिताब
गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम अब तक एक भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही है, हालांकि वह 2008 से ही टूर्नामेंट का हिस्सा रही है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2014 के फाइनल तक का सफर जरूर तय किया था, लेकिन तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसके खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया था।