TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

50 वनडे, 37 टी20 मैच खेलने वाली स्टार खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी गौहर सुल्ताना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने संन्यास की जानकारी साझा की।

Gouher Sultana

Gouher Sultana Retire: इस साल आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज सितंबर में होने जा रहा है। 30 सितंबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। जिसके कुछ मैच भारत तो कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी गौहर सुल्ताना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

सोशल मीडिया पर दी संन्यास की जानकारी

गौहर सुल्ताना को टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में खेलते हुए देखा जाता था, लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गौहर सुल्ताना ने लिखा कि "सालों तक भारतीय जर्सी को गर्व, जुनून और उद्देश्य के साथ पहनने के बाद अब समय आ गया है कि मैं अपने क्रिकेट सफर के सबसे भावुक पल को लिखूं। यादों से भरे दिल और कृतज्ञता से भरी आंखों के साथ मैं खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करती हूं। "

---विज्ञापन---

लंबे समय से थीं टीम से बाहर

गौहर सुल्ताना लंबे समय से महिला टीम से बाहर चल रही हैं। उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 मैच साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इसके अलावा आखिरी वनडे मैच साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा गौहर सुल्ताना का करियर

गौहर सुल्ताना ने महिला क्रिकेट टीम के लिए 50 वनडे और 37 टी20 मैच खेले थे। 50 वनडे मैचों में गेंदबाजी करते हुए गौहर ने 66 विकेट चटकाए थे। वनडे में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 4 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बाए थे। वहीं टी20 में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 29 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:-कप्तान बनने को लेकर श्रेयस अय्यर के नाम पर नहीं कोई चर्चा, सामने आया बड़ा अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---