Vaibhav Suryavanshi Sundar Pichai: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी जयपुर के मैदान पर अपनी अटैकिंग बैटिंग से हर किसी का दिल जीत ले गए। वैभव ने अपने आईपीएल करियर का आगाज जोरदार सिक्स लगाकर किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन की धांसू पारी खेली। 170 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए वैभव ने 2 चौके और तीन सिक्स जमाए। डेब्यू मैच में वैभव की आतिशी पारी देखकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी राजस्थान के यंग बैटर के दीवाने हो गए। पिचाई ने ट्वीट करते हुए वैभव की जमकर तारीफ की है।
सुंदर पिचाई हुए वैभव के दीवाने
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने उतरे वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन ठोके। इस दौरान 14 वर्षीय बल्लेबाज ने 2 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। पहले विकेट के लिए वैभव ने यशस्वी के साथ मिलकर 85 रन जोड़े। वैभव डेब्यू मैच में ही अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। राजस्थान के यंग प्लेयर की बैटिंग के दीवाने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी हो गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "8वीं ग्रेडर को आईपीएल में देखने के लिए जगा हुआ था। क्या शानदार डेब्यू।"
सबसे कम उम्र में किया डेब्यू
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे यंग खिलाड़ी बने। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 14 साल 23 दिन की उम्र में डेब्यू किया। वैभव से पहले यह रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन के नाम दर्ज था, जिन्होंने 16 साल 157 दिन की उम्र में साल 2019 में डेब्यू किया था। इसके साथ ही वैभव इंडियन प्रीमियर लीग में अपने करियर की पहली ही गेंद पर सिक्स लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बने। उन्होंने आवेश खान के खिलाफ सिक्स लगाकर अपनी पारी का आगाज किया। हालांकि, राजस्थान को लखनऊ के खिलाफ 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।