Team India BCCI: भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नई रिपोर्ट्स में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसमें बताया गया है कि भारतीय बैटिंग कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कदम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से टेस्ट सीरीज में मिली निराशाजनक हार के बाद उठाया गया है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पहले चोरी फिर सीनाजोरी… अंपायर से भिड़ गया राजस्थान का धुरंधर, हाथ मिली निराशा
'दैनिक जागरण' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों के अलावा ट्रेनर सोहम देसाई को भी उनके पद से हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि सितांशु कोटक पहले से ही बल्लेबाजी कोच के तौर पर टीम से जुड़े रहेंगे, जबकि रयान टेन डोशेट फील्डिंग कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
पिछले साल टेस्ट में खराब रहा था टीम का प्रदर्शन
बता दें कि पिछले साल टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखी गई, जहां टीम को पहले घर में न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से दस साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवानी पड़ी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक बुरा सपना साबित हुई, साथ ही ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने से टीम का माहौल भी खराब हो गया था।
सोहम की जगह लेंगे एड्रियन ले रॉक्स
बता दें कि बीसीसीआई पहले ही इस बात का संकेत दे चुकी थी कि टीम इंडिया के साथ तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले सपोर्ट स्टाफ को उनकी ड्यूटी से हटा दिया जाएगा। दिलीप और सोहम ने टीम इंडिया के साथ अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस बीच, बीसीसीआई के दिलीप और अभिषेक नायर की जगह किसी और को नियुक्त करने की संभावना नहीं है। हालांकि एड्रियन ले रॉक्स सपोर्ट स्टाफ में सोहम की जगह लेंगे। एड्रियन आईपीएल 2025 में इस समय पंजाब किंग्स के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वह 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: DC vs RR: 1,1,2,2… आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने ऐसे पलटा मैच, फैंस की थम गई थी सांसे!