Gautam Gambhir New Head Coach: गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ले ली है, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद अब टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज श्रीलंका के साथ खेलेगी। जिसको लेकर टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी। वहीं अब टीम इंडिया का नया हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर के सामने ये 3 बड़े चैलेंज होने वाले हैं।
1. पहली बार WTC का फाइनल जितवाना
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साल 2025 में होने वाला है। इस बार गौतम गंभीर के सामने टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जितवाने की चुनौती होगी। टीम इंडिया कई बार फाइनल तक पहुंची है लेकिन फाइनल में जाकर भारतीय टीम हार जाती है। ऐसे में इस बार गंभीर अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलवाना चाहेंगे।
2. ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
आईसीसी चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगी। ऐसे में गंभीर के सामने टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट जितवाने की चुनौती होगी। आखिरी बार भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में जीता था।
3. T20 WC 2026 के लिए टीम तैयार करना
अब टी20 विश्व कप का अगला संस्करण साल 2026 में खेला जाएगा। इसको लेकर गौतम गंभीर को एक नई और युवा टीम तैयार करनी होगी। जिसकी तैयारी गंभीर श्रीलंका दौरे से ही शुरू करने वाले हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में अब गंभीर को युवा खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल बैठाना होगा, जो आगामी विश्व कप में इन सीनियर खिलाड़ियों की कमी को पूरा कर सके।