Gautam Gambhir, Nitish Rana: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। 74 मुकाबलों के बाद आखिरकार इस सीजन की चैंपियन टीम मिल ही गई। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले निर्णायक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी। इसके साथ ही KKR ने 2012, 2014 के बाद 2024 में तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की। टीम की सफलता में खिलाड़ियों के साथ ही मेंटॉर गौतम गंभीर का अहम योगदान रहा। मैच के बाद गंभीर काफी खुश भी नजर आए। ओनर शाहरुख खान ने उन पर जमकर प्यार लुटाया।
राणा ने किया बड़ा खुलासा
जीत के बाद KKR के पूर्व कप्तान नीतीश राणा ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने मेंटॉर गौतम गंभीर के स्पेशल मैसेज के बारे में सभी को बताया। राणा ने कहा, "जब गौतम गंभीर भाई को टीम का मेंटॉर नियुक्त किया गया था तो मैंने उन्हें मैसेज किया था और कहा था कि मैं बहुत खुश हूं कि आप KKR में वापस आ गए हैं। इस पर गंभीर भाई ने रिप्लाई किया था कि मुझे तब खुशी होगी जब हम IPL की ट्रॉफी उठा रहे होंगे। आज वह दिन आ गया है और मैं गौतम गंभीर भाई के इस मैसेज को कभी नहीं भूलूंगा।"