TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

CSK vs SRH: मोहम्मद शमी ने बना दिया महारिकॉर्ड, दूसरे गेंदबाज का आसपास भी पहुंचना हुआ मुश्किल

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने हैदराबाद के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया है। उनका रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए लगभग असंभव है।

Mohammed Shami: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मोहम्मद शमी ने एक शानदार और अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना बहुत ही मुश्किल है, और अगर कोई गेंदबाज इसकी बराबरी भी कर ले तो वह भी बड़ी बात होगी। इस मैच में शमी ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर सबको चौंका दिया। अब वह आईपीएल में मैच की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उनके आसपास भी कोई और गेंदबाज नहीं है।

शमी का बड़ा करिश्मा

शमी अब तक आईपीएल में चार बार मैच की पहली ही गेंद पर विकेट ले चुके हैं। शमी के अलावा किसी गेंदबाज ने यह कारनामा तीन बार भी नहीं किया है। ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, डर्क नैन्स और उमेश यादव जैसे नामी गेंदबाजों ने भी यह काम सिर्फ दो-दो बार किया है। यानी शमी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पहले किसी को दो बार मैच की पहली गेंद पर विकेट लेना होगा, और फिर तीसरी बार जब ऐसा होगा तभी यह रिकॉर्ड टूट पाएगा। यह करना आसान नहीं है। शमी का यह कारनामा पहली बार साल 2014 के आईपीएल में देखने को मिला था, जब उन्होंने जैक कैलिस को मैच की पहली गेंद पर आउट किया था। इसके बाद 2022 में उन्होंने केएल राहुल को पहली ही बॉल पर पवेलियन भेजा। फिर 2023 में फिल साल्ट उनका शिकार बने। और अब इस बार शमी ने चेन्नई के खिलाफ शेख रशीद को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। इससे चेन्नई की टीम पर शुरुआत से ही दबाव बन गया। शमी की यह कामयाबी दिखाती है कि वो किस स्तर के गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी में दम है और वो बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को भी चौंका सकते हैं। उनका यह रिकॉर्ड आईपीएल इतिहास में खास जगह बना चुका है।

आईपीएल में शमी द्वारा पहली गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज़ का नाम मैदान साल
जैक कैलिस दुबई 2014
केएल राहुल वानखेड़े 2022
फिल साल्ट अहमदाबाद 2023
शेख रशीद चेन्नई 2025
 


Topics:

---विज्ञापन---