TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

विराट कोहली के साथी खिलाड़ी को मिली 10 दिन की ‘जॉब’, 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों का है अनुभव

R Sridhar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को नई जॉब मिली है, जहां वो दस दिन के लिए श्रीलंका टीम के साथ काम करेंगे।

R Sridhar Sri Lanka Cricket: श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को अपने साथ जोड़ा है। श्रीधर श्रीलंकाई क्रिकेटरों के फील्डिंग स्टैंडर्ड को बढ़ाने के लिए एक 10-दिवसीय फील्डिंग कार्यक्रम का संचालन करेंगे। यह खास प्रोग्राम 7 मई से शुरू होगा और इसमें पुरुष और महिला नेशनल टीमें, इमर्जिंग टीमें, प्रीमियर क्लब खिलाड़ी, नेशनल अंडर-19 टीम और महिला 'ए' टीम भी शामिल होंगी। बीसीसीआई के लेवल 3 योग्यता प्राप्त कोच श्रीधर के पास कोचिंग का अपार अनुभव है, जहां उन्होंने 2014 से 2021 तक 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में भारत के फील्डिंग कोच के रूप में काम किया है। पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच श्रीलंका की नेशनल मेंस टीम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और बाद में अन्य टीमों को ट्रेनिंग देंगे। यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली का बड़ा खुलासा, आखिर क्यों छोड़ी थी RCB की कप्तानी?

कई कामों में शामिल होंगे श्रीधर

यहां वे खेल की स्थितियों को दोहराने के लिए फील्डिंग प्रैक्टिस, स्किल्स ट्रेनिंग और मैच सिनेरियो का संचालन करेंगे। वह श्रीलंका क्रिकेट में अपने 10 दिवसीय कार्यकाल के दौरान नेशनल, हाई परफॉरमेंस और क्लब कोचों के साथ मिलकर काम करेंगे। इस कदम से श्रीलंकाई क्रिकेट के फील्डिंग के स्तर में सुधार आने की उम्मीद है। हाल ही में चमारी अट्टापट्टू की अगुवाई वाली महिला टीम ने कोलंबो में त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में भारत को मात दी थी।

IPL में भी काम कर चुके हैं श्रीधर

श्रीधर इससे पहले भारत की अंडर-19 टीम के साथ फील्डिंग कोच और असिस्टेंट कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स के साथ भी काम कर चुके हैं, जिसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था। यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में टीम इंडिया से पहले सेलेक्टर्स की अग्निपरीक्षा तय, चयन से लेकर रोहित की कप्तानी तक सुलझाने होंगे कई सवाल


Topics:

---विज्ञापन---