Jasprit Bumrah Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बवाल मच गया, जहां मैच के लिए कमेंट्री पैनल में मौजूद इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने उनको लेकर विवादित बयान दे दिया। उनके बुमराह की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए उन्हें 'प्राइमेट' कहने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस काफी गुस्से में नजर आए। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद इंग्लिश क्रिकेटर ने अब माफी मांगी है और कहा कि उन्होंने भारतीय गेंदबाज की तारीफ ही की थी।
गुहा ने क्या कहा
सोमवार की सुबह फॉक्स क्रिकेट पर गुहा ने कहा, 'कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका कई अलग-अलग तरीकों से मतलब निकाला जा सकता है। मैं किसी भी तरह की ठेस के लिए माफी मांगना चाहती हूं। जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है, तो मैंने अपने लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं। यदि आप पूरी बात सुनें तो मेरा मतलब भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक बुमराह की तारीफ करना था और मैं उनकी बड़ी फैन हूं।'
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कंगारू सरजमीं पर महान अनिल कुंबले को पछाड़ा
ईशा गुहा के बयान पर बवाल
बता दें कि ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की पूर्व महिला टीम की क्रिकेटर ईसा गुहा द्वारा मैच में बुमराह की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए उन्हें 'प्राइमेट' कहने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बुमराह ने रविवार को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कंगारू टीम के खिलाफ अपना दूसरा फाइव विकेट हॉल हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन के बाद गुहा ने बुमराह को एमवीपी यानी 'मोस्ट वैल्यूएवल प्राइमेट' कहा और सुझाव दिया कि भारतीय तेज गेंदबाज को दूसरे छोर से कुछ सपोर्ट की आवश्यकता है।
रवि शास्त्री ने की गुहा की तारीफ
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने माफी मांगने के लिए ईसा गुहा की जमकर तारीफ की। पूर्व भारतीय कोच ने यह भी साझा किया कि वह भारतीय खेमे के संपर्क में हैं और पुष्टि की कि गुहा की टिप्पणी से कोई किसी को भी कोई नाराजगी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: 712 विकेट लेने वाले गेंदबाज पर लगा बैन, करियर के आखिरी दौर में मिली बुरी खबर