Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ये पांच बड़े विदेशी नाम, किसी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारतीय प्लेयर्स पर जहां एक तरफ जमकर पैसा बरसा, तो कई बड़े विदेशी नाम ऐसे भी रहे, जिनमें किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

David Warner
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा में जारी है। भारतीय खिलाड़ियों पर जहां ऑक्शन में जमकर पैसों की बरसात हुई, तो विदेशी प्लेयर्स को टीमों ने कम भाव दिया। ऋषभ पंत आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिनमें किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। आइए ऐसे ही पांच विदेशी प्लेयर्स के नाम आपको बताते हैं, जिन्हें नहीं मिल सका मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार।

डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर को कोई खरीदार नहीं मिला। वॉर्नर को टीम में शामिल करने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। वॉर्नर ने आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था। वहीं, कंगारू टीम का पूर्व बल्लेबाज इस लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है।

जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के नाम पर भी किसी टीम ने शुरुआती दौर में बोली नहीं लगाई। बेयरस्टो आईपीएल में इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने शानदार शतक जमाया था। बेयरस्टो की गिनती टी-20 फॉर्मेट के धांसू बल्लेबाजों में की जाती है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल सका।

शाई होप

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप को भी मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिल सका। होप के नाम पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। होप पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे और उन्होंने 9 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 183 रन बनाए थे।

ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को भी मेगा ऑक्शन के पहले दौरे में कोई खरीदार नहीं मिल सका। टी-20 में दमदार रिकॉर्ड होने के बावजूद भी फिलिप्स के नाम पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिलिप्स आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं।

केन विलियमसन

आईपीएल में कप्तानी का भार संभाल चुके केन विलियमसन भी मेगा ऑक्शन के शुरुआती दौर में अनसोल्ड रहे। विलियमसन का नाम ऑक्शन टेबल पर दूसरे दिन आया, लेकिन उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। विलियमसन आईपीएल में 79 मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से 2128 रन निकले हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---