TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

WTC Final: रोमांचक हुई खिताबी मुकाबले की जंग, दूसरे दिन भी कहर बनकर टूटे तेज गेंदबाज

WTC Final Day 2: डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन भी गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 138 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

WTC Final 2025
WTC Final Day 2: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा दिन भी तेज गेंदबाजों के नाम रहा। 43/4 के स्कोर से बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 138 रन बनाकर ढेर हुई। कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कहर बरपाते हुए छह विकेट अपनी झोली में डाले। कमिंस डब्ल्यूटीसी फाइनल की एक पारी में 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 74 रन की बढ़त हासिल की। हालांकि, दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर्स के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने भी पूरी तरह से घुटने टेक दिए। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है।

कंगारू बल्लेबाजों का हाल बेहाल

साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 138 रनों पर समेटने के बाद दूसरी इनिंग में कंगारू बल्लेबाज भी रनों के लिए तरसते हुए नजर आए। उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया और वह सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। कैमरून ग्रीन को बिना खाता खोले कगिसो रबाडा ने पवेलियन की राह दिखाई। मार्नस लाबुशेन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वह 22 रन बनाने के बाद फिर से मार्को यानसन का शिकार बने। पहली इनिंग में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने। ट्रेविस हेड को वियान मुल्डर ने बेहतरीन गेंद डालते हुए क्लीन बोल्ड किया। वेबस्टर और कप्तान पैट कमिंस भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। एलेक्स कैरी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल हालातों में 43 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दिन का खेल खत्म होने से पहले रबाडा ने चलता कर दिया। दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लायन एक और मिचेल स्टार्क 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। रबाडा और एनगिडी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

कमिंस ने बरपाया कहर

दूसरे दिन की शुरुआत साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी रही और बावुमा और डेविड बेडिंघम ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। प्रोटियाज टीम की पारी थोड़ी संभलती हुई नजर आ ही रही थी कि पैट कमिंस ने अपने घातक स्पेल से साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। कंगारू कप्तान ने बावुमा की 36 रन की पारी का अंत पहले अंत किया। इसके बाद काइल वेर्रेने को भी महज 13 रन के स्कोर पर चलता किया। कमिंस ने मार्को यानसन को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया और उन्हें जीरो पर पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका के लिए अकेले लड़ाई लड़ रहे डेविड बेडिंघम को भी कमिंस ने अपना शिकार बनाया। वहीं, रबाडा को एक रन के स्कोर पर आउट करने के साथ ही कमिंस ने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को सिर्फ 138 रनों पर ढेर कर डाला। कमिंस ने सिर्फ 28 रन खर्च करते हुए छह विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाए।


Topics:

---विज्ञापन---