फखर जमान ने सोशल मीडिया पर कही थी ये बात
फखर जमान ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "बाबर आजम को इस तरह से बाहर करना निराशाजनक है। विराट कोहली को भारत ने 2020 और 2023 के बीच उनके खराब दौर के दौरान भी बेंच पर नहीं बैठाया। इस दौरान उन्होंने 19.33, 28.21 और 26.50 का औसत से रन बनाए थे। अगर आप अपने सबसे अच्छे खिलाड़ियों को ऐसे बाहर करेंगे तो टीम में गलत संदेश जाएगा। अभी भी परेशान होने का समय नहीं आया था। अपने अपने खिलाड़ियों को कम आंकने की जगह उनका ध्यान रखना चाहिए।"पीसीबी ने जारी किया नोटिस
बाबर के लिए फखर का ये पोस्ट करना भारी पड़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। बोर्ड ने उन्हें जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है। पीसीबी के इस फैसले के बाद फखर जमान और बोर्ड के बीच मतभेद हो सकते हैं। इससे पहले भी फखर जमान पीसीबी डायरेक्टर की शिकायत पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पीसीबी डायरेक्टर उन्हें और अन्य खिलाड़ियों को विदेशी लीग खेलने के लिए NOC देने में देरी कर रहे हैं।दूसरे टेस्ट मैच के पाकिस्तान की टीम का ऐलान हुआ