Faf Du Plessis RCB vs DC: आरसीबी के खिलाफ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा बूस्टर मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पिछले सीजन तक कमान संभालने वाले फाफ डु प्लेसिस दिल्ली की जर्सी में रंग जमाने को तैयार हैं। डु प्लेसिस अपनी इंजरी से उबर चुके हैं और आरसीबी के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने को बेकरार हैं। डु प्लेसिस इस सीजन शुरुआती तीन मैचों में खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन फिर चोटिल होने के चलते उन्हें अगले 5 मैचों में बाहर बैठना पड़ा था।
दिल्ली को मिली बड़ी खुशखबरी
आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी खुशखबरी मिली है। टीम के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस फिट हो चुके हैं और वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। डु प्लेसिस ने इस सीजन अब तक खेले 3 मैचों में 81 रन ठोके हैं। वह आईपीएल 2025 में एक फिफ्टी जमा चुके हैं। हालांकि, इंजरी के चलते डु प्लेसिस आखिरी पांच मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहे थे। पिछले सीजन तक फाफ आरसीबी का हिस्सा थे ऐसे में वह टीम की हर ताकत और कमजोर पक्ष से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। यही वजह है कि बेंगलुरु के खिलाफ फाफ दिल्ली का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड भी साबित हो सकते हैं।
जबरदस्त फॉर्म में दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन सबकुछ सही घटा है। 8 मैचों में टीम की झोली में 6 जीत आ चुकी है। दिल्ली के दबंग प्वाइंट्स टेबल में भी अभी दूसरे नंबर पर काबिज हैं। प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए दिल्ली को बचे हुए 6 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत दर्ज करनी होगी। अक्षर पटेल ने इस सीजन कमाल की कप्तानी की है। बल्लेबाजी में केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला है, तो टॉप ऑर्डर में अभिषेक पोरेल ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क तुरुप का इक्का साबित हुए हैं, तो कुलदीप यादव की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला है।