DC vs LSG: आईपीएल 2025 में 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में एलएसजी की ओर से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि दिल्ली की ओर से टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया। फाफ भी इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। पहले मैच में उनके बल्ले से भी बड़ी पारी नहीं निकली। हालांकि इसके बावजूद फाफ ने इतिहास रच दिया।
फाफ डु प्लेसिस ने रचा इतिहास
इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही फाफ दिल्ली के लिए खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 40 साल 254 दिन में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। फाफ से पहले दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा उम्र में खेलने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम था, जिन्होंने 38 साल और 218 दिन के होते हुए दिल्ली की ओर से खेला था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड फाफ ने अपने नाम कर लिया है और वह फिलहाल दिल्ली के लिए खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। जहीर से पहले ये कारनामा अमित मिश्रा ने किया था। उन्होंने 38 साल 154 दिन के होते हुए दिल्ली की ओर से भाग लिया था।
बल्ले से निकले 29 रन
लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। एलएसजी की ओर से मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी, जबकि निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन बनाकर तहलका मचाया था। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। फाफ ने इस मैच में दिल्ली के लिए 18 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि 6.4 ओवर में वह रवि बिश्नोई का शिकार बने। हालांकि आशुतोष शर्मा की 31 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी ने दिल्ली को 1 विकेट से मुकाबला जीता दिया।
आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेलने वाले सबसे उम्र दराज खिलाड़ी