MLC 2025: आईपीएल 2025 में फ्लॉप रहने के बाद फाफ डु प्लेसिस मेजर लीग क्रिकेट 2025 में धमाल मचा रहे हैं। 40 की उम्र में भी फाफ डु प्लेसिस में 21-22 साल के क्रिकेटर जैसी फुर्ती देखने को मिल रही है। टेक्सास सुपर किंग्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच खेले गए मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस ने शतक लगाया, हालांकि उनकी मैच को जीत नहीं पाई।
फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा शतक
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। इस दौरान फाफ के बल्ले से शतक निकला, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान फाफ ने 6 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.08 का रहा। बल्लेबाजी के अलावा फाफ मेजर लीग क्रिकेट में अपनी फील्डिंग से भी सभी का ध्यान खींच रहे हैं।
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 7 विकेट से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के सामने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य रखा था, जिसको सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 3 विकेट खोकर 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फिन एलन ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से 8 छक्के और 4 चौके निकले थे।
इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 29 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं जैक फ्रेजर ने 25 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के के साथ 37 रन की पारी खेली। जिसके चलते सैन फ्रांसिस्को ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इससे पहले सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जेवियर बार्टलेट और हारिस राउफ ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 93 साल बाद इंग्लैंड में हुआ ये कारनामा