TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

शार्दुल ठाकुर इस विदेशी टीम में होंगे शामिल, टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद लिया बड़ा फैसला!

Shardul Thakur: भारतीय टीम से नजरअंदाज होने के बाद शार्दुल ठाकुर नई टीम में शामिल होने जा रहे हैं। वह अब विदेश में अपने प्रदर्शन से भौकाल काटेंगे।

Shardul Thakur: भारत के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इन दिनों रणजी ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। स्टार खिलाड़ी को भारतीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जगह नहीं मिली है। लेकिन अब शार्दुल जल्द ही काउंटी चैंपियनशिप के लिए एसेक्स टीम में शामिल होने वाले हैं। शार्दुल का ये फैसला उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने के लिए मददगार साबित हो सकता है।

साल 2023 में हुए ड्रॉप

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए वनडे और टेस्ट आखिरी बार साल 2023 में खेला था। लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि शार्दुल ने साल 2023 में भारत के लिए आईसीसी इवेंट में भी भाग लिया था। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। फिलहाल उनकी वापसी भारतीय टीम में मुश्किल नजर आ रही है। वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। शार्दुल इन दिनों मुंबई की ओर से विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भाग ले रहे हैं।

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

मुंबई के लिए शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। आखिरी 3 मैचों की बात करें तो उन्होंने बल्ले के साथ गेंद से भी धमाल मचाया है। उन्होंने आखिरी 3 मैच में 19 विकेट झटके हैं, इसके अलावा आखिरी 3 मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। हालांकि काउंटी चैंपियनशिप में वह शामिल होकर अपनी वापसी का दावा भारतीय टेस्ट टीम के लिए मजबूत कर सकते हैं, क्योंकि भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। अगर शार्दुल इंग्लैंड की सरजमीं पर काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह भारतीय सेलेक्टरों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं।

करियर पर एक नजर

शार्दुल ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 47 वनडे मैच में उन्होंने 65 विकेट झटके हैं। वहीं 25 टी-20 मैच में उनके नाम 33 विकेट दर्ज हैं।


Topics:

---विज्ञापन---