TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

आगामी सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी का कटा पत्ता

England cricket team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

England vs West Indies: इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है, जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज के अलावा 5 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज के लिए लियाम लिविंगस्टोन को कप्तान बनाया गया है, जबकि टी-20 सीरीज के लिए जोस बटलर को कप्तानी सौंपी गई है। वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा लियाम लिविंगस्टोन को दिया गया है। जबकि टी-20 सीरीज की कमान जोस बटलर संभालेंगे। बटलर इंजरी की वजह से वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जबकि टी-20 सीरीज में वापसी करेंगे। साथ ही कप्तानी भी संभालेंगे। हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज के लिए हैरी ब्रूक को मौका नहीं दिया गया है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था। हालांकि बोर्ड ने कहा है कि पाकिस्तान दौरे पर गए 2 खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जाएगा।

31 अक्टूबर से सीरीज का आगाज

पहला वनडे मैच 31 अक्टूबर से खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि टी-20 सीरीज का आगाज 9 नवंबर से होने वाला है। टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 नवंबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक बटलर इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन टी-20 सीरीज स पहले वह फिट हो जाएंगे और टीम की कमान संभालेंगे। उनकी जगह पर लियाम लिविंगस्टोन पहली बार कप्तानी संभालेंगे। ये भी पढ़ें:- महज 1 ओवर ने खत्म कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 4 रन देकर झटके थे 6 विकेट  

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर ( कप्तान टी-20 के लिए) जोफ्रा आर्चर जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन (वनडे सीरीज के लिए कप्तान) साकिब महमूद, डैन मूसली , जेमी ओवरटन , माइकल पेपर,आदिल राशिद, फिल साल्ट ,रीस टॉपले , जॉन टर्नर। ये भी पढ़ें:- कभी नहीं टूट पाएगा क्रिकेट इतिहास का ये रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज ने किया था बड़ा कारनामा


Topics:

---विज्ञापन---