England vs Sri Lanka 2nd ODI Result: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से बाजी मारते हुए श्रीलंका को हरा दिया और 3 मैचों की खेली जा रही वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. जो रूट ने इग्लैंड के लिए इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत में अहम योगदान निभाया. आइए मुकाबले पर एक नजर डालते हैं.
श्रीलंका ने बनाए 219 रन
सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 37 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, जबकि कामिल मिसारा ने 12 गेंदों में 5 रन बनाए. श्रीलंका को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. कुसल मेंडिस ने 45 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, जबकि धनंजय डी सिल्वा ने 59 गेंदों में 40 रन बनाए. पांचवें नंबर पर कप्तान चरित असलंका ने 64 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से श्रीलंका 49.3 ओवर में 219/10 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवर्टन और आदिल रशीद को 2-2 सफलता मिली.
---विज्ञापन---
इंग्लैंड ने हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज ने रेहान अहमद ने 18 गेंदों में 13 रन बनाए, जबकि बेन डकेट ने 52 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. हालांकि इंग्लैंड की ओर से शानदार बल्लेबाजी जो रूट ने की. उन्होंने 90 गेंदों में 75 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके अपने नाम किए. पांचवें नंबर पर कप्तान हैरी ब्रूक के बल्ले से 75 गेंदों में 42 रन निकले. अंत में जोस बटलर ने 21 गेंदों में 33 और विल जैक्स ने 8 गेंदों में 8 रन बनाकर जीत में अहम योगदान निभाया. इंग्लैंड ने 46.2 ओवर में 223/5 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की नई तारीख आई सामने, बदला लेने उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी