ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के बीच 22 सालों के बाद टेस्ट मैच खेला गया था. जहां पर जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसको गलत साबित करके इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 565 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पारी और 45 रनों से हार गई. इस मैच में पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश गेंदबाज ने 9 विकेट झटके. जिसको देखकर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की टेंशन भी बढ़ गई है.
जिम्बाब्वे को मिली शर्मनाक हार
इंग्लैंड के लिए जॉक क्राली ने 124 रन बनाए तो वहीं बेन डकेत ने 140 रन बनाए. नंबर 3 के बल्लेबाज ओली पोप ने 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हैरी ब्रुक ने भी 58 रन जोड़े. जिसके कारण ही इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बना सकी. भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लिश बल्लेबाजों का फॉर्म में आना गिल के लिए चिंता का विषय है. जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 265 रनों पर ही सिमट गई. जिसमें ब्रायन बेनेट की 139 रनों की पारी भी शामिल थी. दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 255 रनों पर ही सिमट गई. इस पारी में सीन विलियम्स ने 88 रन तो वहीं सिकंदर रजा ने 60 रन बनाए, लेकिन उसके बाद भी टीम 45 रनों से हार गई.
---विज्ञापन---
इंग्लिश टीम के लिए चमका पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी
गेंदबाजी में पाकिस्तानी मूल के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट झटके. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने दोनों पारी में मिलाकर 3 विकेट निकाले. भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले सभी इंग्लिश खिलाड़ियों का फॉर्म में आना कप्तान शुभमन गिल के लिए परेशानी का कारण बन गया है. भारतीय टीम लंबे समय के बाद इंग्लैंड को उनके हर में हराने की तैयारी कर रही है. इस बीच ये मुकाबला भारतीय टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ाने वाला है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: 5 महीनों में पूरी तरह बदल गई भारत की टेस्ट टीम, 8 स्टार खिलाड़ी हुए टीम से बाहर