Duleep Trophy 2025 Final: दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज से साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है। जहां साउथ जोन की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में हैं तो वहीं रजत पाटीदार सेंट्रल जोन के कप्तान है। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स को चैंपियन बनाने के बाद अब रजत पाटीदार की नजरें अपनी कप्तानी में सेंट्रल जोन को खिताब जिताने पर होगी। अभी तक दलीप ट्रॉफी 2025 में रजत पाटीदार कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी छाए रहे हैं।
रजत पाटीदार के लिए शानदार रहा ये टूर्नामेंट
अभी तक दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन ने 2 मैच खेले थे, हालांकि ये दोनों ही मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे लेकिन कप्तान रजत पाटीदर ने सभी पारियों में कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। उनके बल्ले से अभी तक 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। दूसरे क्वार्टरफाइनल में रजत पाटीदार ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 96 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के निकले थे। इसके बाद दूसरी पारी में रजत ने 72 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली थी।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: डेढ साल बाद मिला टीम इंडिया में मौका, POTM जीतकर मचा दिया तहलका
---विज्ञापन---
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रजत पाटीदार ने वेस्ट जोन के खिलाफ 84 गेंदों पर 77 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके निकले थे। ऐसे में एकबार फिर से सेंट्रल जोन को अपने कप्तान रजत पाटीदार से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सेंट्रल जोन- दानिश मालेवार, शुभम शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), यश राठौड़, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, सारांश जैन, दीपक चाहर, आदित्य ठाकरे, कुमार कार्तिकेय, कुलदीप सेन
साउथ जोन- तन्मय अग्रवाल, मोहित काले, स्मरण रविचंद्रन, रिकी भुई, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे सिद्दार्थ सी, सलमान निजार, अंकित शर्मा, गुरजापनीत सिंह, एमडी निधिश, वासुकी कौशिक
ये भी पढ़ें:-MS Dhoni की वो बात, जिसने रिंकू सिंह को बना दिया ‘फिनिशर’, स्टार खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा