TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

दलीप ट्रॉफी से जडेजा, सिराज और उमरान मलिक हुए बाहर, गंभीर के करीबी को मिली जगह

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बीसीसीआई ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। ये टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू होगी। 

Duleep Trophy 2024
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी के शुरू होने से पहले टीमों में बड़ा फेरबदल हुआ है। इस ट्रॉफी से स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इनकी जगह नए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। वहीं, टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के एक खिलाड़ी को इस ट्रॉफी के लिए मौका दिया गया है। क्यों बाहर हुए खिलाड़ी  बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टीम-B से मोहम्मद सिराज, टीम-C से उमरान मलिक और ग्रुप-B से रवींद्र जडेजा बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक की तबीयत खराब चल रही है, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर करके आराम दिया गया है। वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टूर्नामेंट से क्यों बाहर हुए हैं। इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है।

इन्हें मिला मौका 

दलीप ट्रॉफी से इन तीनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने इनके रीप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। टीम में मोहम्मद सिराज की जगह नवदीप सिंह सैनी को शामिल किया गया है। नवनीत सिंह सैनी टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के करीबी खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं, उमरान मलिक की जगह गौरव यादव को टीम में मौका दिया गया है। वहीं, रवींद्र जडेजा के रीप्लेसमेंट के नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

दलीप ट्रॉफी के घोषित टीमें - 

भारत-A :- शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा , कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत। भारत-B :- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत व एन जगदीसन (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (सब्जेक्ट टू फिटनेस), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर और मोहित अवस्थी। ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, जानें भारत-पाकिस्तान में कब होगी टक्कर? भारत-C :- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल व आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे और संदीप वॉरियर। भारत-D :- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन व केएस भरत (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता और सौरभ कुमार। ये भी पढ़ें: BCCI ने किया वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान, इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह ये भी पढ़ें:  137 गेंदों पर नाबाद 0 रन बनाकर इस क्रिकेटर ने खींचा पूरी दुनिया का ध्यान, वजह जानकर चौंक पड़ेंगे


Topics:

---विज्ञापन---