TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

‘मां कसम खा ले नहीं लेगा’, पंत ने जमकर लिए कुलदीप यादव के मजे; VIDEO वायरल

ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंत कुलदीप यादव से मजे लेते हुए कहते हैं कि मां कसम खा।

kuldeep pant
Duleep Trophy 2024: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय दलीप ट्रॉफी में बिजी हैं, जहां वो अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व में इंडिया बी टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम ने रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए को 76 रनों से हराया। पंत एक खुशमिजाज इंसान हैं और इस बात से हर कोई वाफिक है। पंत हमेशा मस्ती के मूड में रहते हैं और विकेटकीपिंग करते हुए कमेंट पास करते रहते हैं। इस मैच के दौरान भी ऐसा ही हुआ। इस मैच में उनके और कुलदीप यादव के बीच मजेदार वाकया हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की बातचीत सुनकर सच में गली क्रिकेट की याद आ जाती है।

पंत-कुलदीप की मजेदार बातचीत वायरल

वायरल वीडियो में विकेटकीपिंग करते वक्त पंत को कहते हुए सुना जा सकता है, 'सिंगल के लिए ऊपर रहना सब।' पंत को जवाब देते हुए कुलदीप यादव कहते हैं, 'मैं सिंगल नहीं लूंगा।' कुलदीप से ये बातें सुनकर पंत एक अलग ही मूड़ में नजर आते हैं और कुलदीप से कंफर्म करते हुए कहते हैं, 'खा ले मां कसम कि नहीं लेगा सिंगल।' ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट को मिस करेंगे वेस्टइंडीज-श्रीलंका, इस बार ये टीमें नहीं आएंगी नजर

ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में इंडिया बी टीम इंडिया ए को 76 रनों से हराने में सफल रही। मैच में इंडिया बी ने पहले बैटिंग करते हुए 321 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए मुशीर खान ने 181 रनों की बड़ी पारी खेली। इस पारी के जवाब में इंडिया ए ने पहली पारी में 231 रन बनाए। टीम की तरफ से एक भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ पाया। हालांकि इंडिया बी की दूसरी पारी 184 रनों पर ही सिमट गई, जिससे इंडिया ए को 275 रनों का टारगेट मिला। हालांकि इंडिया ए दूसरी पारी में 198 रन बनाकर चौथे दिन ही ऑल आउट हो गई और इस तरह से इंडिया बी ने 76 रनों से इस मैच को अपने नाम किया। यह भी पढ़ें: Video: गौतम गंभीर का मास्टर प्लान, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले क्यों होगा 3 टीमों का ऐलान?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.