DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बीते दिन 24वां मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मैच में हर्षित राणा की टीम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के एक अंजान गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया। हालांकि फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। बारिश से बाधित ये मैच 16-16 ओवर्स का ही खेला गया था।
अर्जुन राप्रिया ने ली पहली हैट्रिक
इस मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाज अर्जुन राप्रिया ने हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया। हालांकि उससे पहले ओवर में इस गेंदबाज की जमकर पिटाई हुई थी। पहले ओवर में अर्जुन राप्रिया ने 25 रन लुटाए थे। इसके बाद अगले ही ओवर में गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर शानदार कमबैक किया था। इस मैच में अर्जुन ने गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
---विज्ञापन---
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यश धुल ने शानदार शतक लगाया था। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इसके अलावा युगल सैनी ने 28 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान हर्षित राणा और अर्जुन राप्रिया ने 3-3 विकेट चटकाए थे।
---विज्ञापन---
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई थी। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सार्थक रंजन ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अर्नव बुग्गा ने 43 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:-‘सारे जो मुस्लमान है दुनिया के…’ इरफान पठान ने पाकिस्तान को जमकर लगाई लताड़