TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

VHT 2025: 15 चौके- 8 छक्के, ध्रुव जुरेल ने ठोका धांसू शतक, विरोधी गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे

Dhruv Jurel Century Vijay Hazare Trophy 2025-26: देश में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यूपी की ओर से ध्रुव जुरेल ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने बड़ौदा के गेंदबाजों की हवा निकाल दी. जुरेल ने अपनी पारी के दौरान चौके और छक्कों में भी डील की.

ध्रुव जुरेल

Dhruv Jurel UP vs Baroda: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इन दिनों उत्तर प्रदेश की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भाग ले रहे हैं. जुरेल ने बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और धांसू शतक ठोककर विरोधी गेंदबाजों की हवा निकाल दी. जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से इस मैच में कोहराम मचा दिया. उनके अलावा यूपी की ओर से रिंकू सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी की. यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया है.

ध्रुव जुरेल का धांसू शतक

29 दिसंबर को ग्रुप B में उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में जुरेल नंबर 3 पर यूपी की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. शुरुआत से ही वह अच्छी लय में दिखे. उन्होंने 101 गेंदों में 160 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके के अलावा 8 छक्के जड़े. जुरेल ने अंत तक नाबाद रहकर अपनी टीम के लिए अहम योगदान निभाया. इससे पहले भी जुरेल ने इस प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने इस मैच से पहले हैदराबाद के खिलाफ 80 और चंडीगढ़ के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी. जुरेल लगातार इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के लिए दावा ठोक दिया है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Rinku Singh, T20 वर्ल्ड कप से पहले धांसू फॉर्म जारी, ठोका एक और जोरदार अर्धशतक

---विज्ञापन---

यूपी ने बनाया विशाल स्कोर

उत्तर प्रदेश की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे अभिषेक गोस्वामी ने 51 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि आर्यन जुयाल ने 38 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. इसके अलावा प्रशांत वीर ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए. सीएसके ने उन्हें इस साल ही ऑक्शन में 14.02 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम


Topics:

---विज्ञापन---