Dhaka Capitals Coach Mahbub Ali Zaki Passed Aaway: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दुनिया के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 27 दिसंबर को पहला मुकाबला राजशाही वॉरियर्स और ढाका कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. ढाका कैपिटल्स के मैच से पहले टीम के सहायक कोच महबूब अली जकी मैदान पर बेहोश होकर गिर गए थे, जिससे ढाका कैपिटल्स की टीम मुश्किलों में आ गई. जकी को मैच से पहले सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अस्पताल में उनकी जान नहीं बच सकी.
अस्पताल में हुए थे भर्ती
ईएसपीएन के मुताबिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच से पहले ढाका कैपिटल्स सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास कर रही थी. इस दौरान महबूब अली ने टीम की तैयारियों के बारे में भी बात की और मैच वाले दिन प्री-मैच ड्रिल में हिस्सा भी लिया. हालांकि, आखिरी तैयारियों के दौरान, वह अचानक मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. तुरंत उन्हें सीपीआर भी दिया गया. हालांकि दिग्गज ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
---विज्ञापन---
ढाका कैपिटल्स के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच महबूब अली जाकी अभ्यास के दौरान अस्वस्थ हो गए और मैदान पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया और अस्पताल ले जाया गया.
---विज्ञापन---
इसके अलावा ढाका कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है, ढाका कैपिटल्स परिवार के प्रिय असिस्टेंट कोच ने हृदय रोग से पीड़ित होने के बाद हमें छोड़ दिया है. हम इस अपूरणीय क्षति से बहुत दुखी हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार कप्तान साहब, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, वीडियो वायरल
बांग्लादेश को जिताया खिताब
महबूब अली बांग्लादेश क्रिकेट को अहम योगदान दे चुके हैं. वह कई खिलाड़ियों के मेंटर भी रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश अंडर-19 को अपनी कोचिंग में चैंपियन भी बनाया है. बांग्लादेश ने साल 2020 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता. ये बांग्लादेश की पहली और इकलौती आईसीसी ट्रॉफी भी है.
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’, WTC Points Table में तगड़ा नुकसान, किस नंबर पर टीम इंडिया?