Devon Conway: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अब तक 24 मैच खेले गए हैं। 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। ये टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। 6 अंकों के साथ टीम चौथे पायदान पर है। इस बीच टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
कॉनवे की हो सकती वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स के तूफानी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे प्लेऑफ से पहले फिट हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के दौरान कीवी बल्लेबाज का बायां अंगूठा चोटिल हो गया था। ऐसे में CSK मैनेजमेंट ने रचिन रवींद्र को मौका दिया है। वह रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक कॉनवे मई के दूसरे हफ्ते में फिट हो सकते हैं। प्लेऑफ की शुरुआत 21 मई से होगी। कॉनवे लगातार CSK के साथ हैं और तेजी से रिकवर हो रहे हैं।
रचिन कर रहे पारी की शुरुआत
कॉनवे की गैरमौजूदगी में रचिन रवींद्र औसत प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 5 मुकाबलों में 22.40 की औसत और 175.00 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन रहा है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने अगले मैच में मुंबई इंडियंस से टकराएगी। यह मुकाबला 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।