Delhi High Court Rejects RCB Plea: रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब है। टीम को सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा, जहां कोर्ट ने उबर मोटो को अपना विज्ञापन हटाने का आदेश देने से इनकार कर दिया, जिसमें कथित तौर पर टीम का अपमान किया गया था।
यह भी पढ़ें: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिखेगा नया नजारा, रोहित शर्मा को इस दिन मिलेगा बड़ा सम्मान
मामले पर जस्टिस ने क्या कहा?
जस्टिस सौरभ बनर्जी ने फैसला सुनाया कि इस लेवल पर अदालत का हस्तक्षेप उचित नहीं है। इस विज्ञापन में ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर ट्रेविस हेड को 'हैदराबादी' के रूप में दिखाया गया है, जो बाइक टैक्सी सर्विस उबर मोटो का प्रचार कर रहे हैं। वो एक काल्पनिक मैच से पहले स्टेडियम के साइनबोर्ड पर बेंगलुरु की जगह 'रॉयली चैलेंज्ड बेंगलुरु' लिख देते हैं।
बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान जस्टिस ने सुझाव दिया था कि एड में कुछ संशोधन की जरूरत हो सकती है। कोर्ट के फैसले में कहा गया, 'यह एड क्रिकेट के खेल के संदर्भ में है जो खेल भावना का खेल है। कोर्ट इस लेवल पर किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप की मांग नहीं करता है।'
IPL 2025 से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। ऐसा होते ही हैदराबाद आधिकारिक रूप से आईपीएल के प्लेऑफ की दावेदारी से दूर हो गई। टीम के इस समय 11 मैचों में सिर्फ सात पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। हैदराबाद के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें भी प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अब पंत को कहना चाहिए कि…’ LSG के कप्तान के खराब प्रदर्शन पर आरोन फिंच ने दी खास सलाह