TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले-बल्ले, प्लेऑफ से पहले टीम से जुड़े दो धांसू खिलाड़ी

IPL 2025: अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी राहत मिली है, जहां टीम से दो स्टार विदेशी खिलाड़ी जुड़ गए हैं।

Delhi Capitals
Delhi Capitals IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को बड़ी राहत मिली है, जहां आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने से पहले दिल्ली में उप-कप्तान फाफ डु प्लेसिस और खतरनाक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स जुड़ गए हैं। इस दोनों खिलाड़ी की वापसी से टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बरकरार हैं। फ्रेंचाइजी ने यह भी पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। स्टार्क को लेकर फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स उनके फैसले का पूरा सम्मान करती है और उनकी निरंतर सफलता के लिए अपना सपोर्ट और शुभकामनाएं देती है।' टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के लिए दिल्ली की टीम में स्टार्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान लेंगे। उन्हें टीम में सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। मैकगर्क व्यक्तिगत कारणों की वजह से भारत वापस नहीं आ रहे हैं। पिछले सीजन के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक मैकगर्क का ना होना दिल्ली के लिए बड़ा झटका है। यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम का ऐलान, गंभीर नहीं यह खिलाड़ी बना भारतीय टीम का कोच

ऐसा है मुस्ताफिजुर का रिकॉर्ड

मुस्ताफिजुर इससे पहले आईपीएल के 2022 और 2023 सीजन में दिल्ली के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने आठ मैच खेले थे, जबकि अगले सीजन में उन्हें सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला। कुल मिलाकर मुस्तफिजुर ने अब तक 57 आईपीएल मैच खेले हैं और 8.14 की इकॉनमी रेट से 61 विकेट चटकाए हैं।

पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है दिल्ली

दिल्ली की टीम इस समय 11 मैचों में 13 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं, जहां उसे टॉप फोर में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। आईपीएल 2025 के 17 मई को फिर से शुरू होने के साथ दिल्ली का अगला मुकाबला रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से है। यह भी पढ़ें: RCB vs KKR: क्या बदल जाएगा मुकाबले का समय? जाने कितने बजे शुरू होगा मैच


Topics:

---विज्ञापन---