TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

युवराज चौधरी की तूफानी पारी के दमपर देहरादून वॉरियर्स ने मारी बाजी, पिथौरागढ़ को मिली शर्मनाक हार

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन मजेदार अंदाज में खेला जा रहा है. 30 सितंबर को पिथौरागढ़ चैंपियंस और देहरादून के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर का मुकाबला 10 ओवर में ही खत्म कर दिया. देहरादून की ओर से युवराज चौधरी […]

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन मजेदार अंदाज में खेला जा रहा है. 30 सितंबर को पिथौरागढ़ चैंपियंस और देहरादून के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर का मुकाबला 10 ओवर में ही खत्म कर दिया. देहरादून की ओर से युवराज चौधरी ने कमाल कर दिया. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर पिथौरागढ़ को चारों खाने चित कर दिया. ये मुकाबला काफी रोमांचक तरीके से खेला गया. आइए डालते हैं एक नजर.

पिथौरागढ़ चैंपियंस ने बनाए थे 120 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए पिथौरागढ़ चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज रोहित दानू ने 17 गेंदों में 10 रन बनाए थे, जबकि पीयूष जोशी ने 33 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली थी. वहीं विकास भाटी ने 8 गेंदों में 10 रन बनाए. वहीं कप्तान अनय बसंत छेत्री ने भी खासा कमाल नहीं किया. उन्होंने खराब बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 7 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन वैभव भट्ट ने बनाए. उन्होंने 19 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेली.

---विज्ञापन---

देहरादून ने हासिल किया लक्ष्य

121 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए देहरादून वॉरियर्स ने 9.5 ओवर में 122 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. देहरादून की ओर से कप्तान युवराज चौधरी ने कमाल कर दिया. उन्होंने 41 गेंदों में 86 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. उन्होंने 4 चौके के अलावा 9 छक्के अपने नाम किए. वहीं संस्कर रमेश रावत ने 18 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. युवराज चौधरी की शानदार पारी के दम पर देहरादून ने मैच अपने नाम कर लिया. देहरादून ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ये बता दिया वह ये टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के बाद पाकिस्तान की नई टीम का हुआ ऐलान, बाबर-रिजवान की हुई वापसी

ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन

देहरादून की ओर से मयंक मिश्रा ने 2 विकेट लिए. उनके अलावा नवीन कुमार सिंह ने 2 विकेट लिए. वहीं रक्षित रोही ने भी 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं पिथौरागढ़ की ओर से कोई भी गेंदबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका.

ये भी पढ़ें: मोहसिन नकवी का ट्रॉफी लौटाने का नहीं है इरादा? Team India के सामने रख दी कभी ना पूरी होने वाली शर्त!


Topics:

---विज्ञापन---