DC vs MI Preview:IPL 2024 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में और लीग के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत मुंबई इंडिंयस से होगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। 6 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। हार्दिक पांड्या को अगर प्लेऑफ की रेस में बना रहना है तो उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा। दूसरी ओर DC को 9 में से 4 मुकाबलों में जीत मिली है।
जेक फ्रेजर का शानदार प्रदर्शन जारी
दिल्ली कैपिटल्स में डेविड वार्नर घायल हो गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ठीक होने के बावजूद जेक फ्रेजर-मैकगर्क के हाथों अपना स्थान खो दिया है। रसिख सलाम पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे और आगे भी इसी भूमिका में रह सकते हैं। पीयूष चावला की जगह रोमारियो शेफर्ड की टीम में वापसी हो सकती है। नेहल वढेरा ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके अपनी जगह बरकरार रखने की संभावना है।