Dawid Malan: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वो काफी से इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें वनडे विश्व कप 2023 के बाद टीम में जगह नहीं मिली थी। मलान जोस बटलर के अलावा इंग्लैंड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी उन्हें इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद उन्हें संन्यास का ऐलान कर दिया है।
कुछ ऐसा रहा है करियर
अगर डेविड मलान के करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी-20 मैच खेले हैं। वो काफी समय तक टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज भी थे। उन्होंने टेस्ट में 27.53 की औसत से 1,074 रन बनाए हैं।
जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 55.76 की औसत से 1,450 रन बनाए हैं। अगर टी-20 की बात करें तो उनके बल्ले से 36.38 की औसत से 1,892 रन निकले हैं। उन्होंने टेस्ट और टी-20 में 1-1 शतक और वनडे में 6 शतक बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: BCCI का बड़ा ऐलान, जूनियर क्रिकेट में मिलेगा POTM, इन टूर्नामेंट्स में भी मिलेगा इनामहंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे थे डेविड मलान
डेविड मलान हाल में ही इंग्लैंड में खेले गए मेंस हंड्रेड टूर्नामेंट में नजर आए थे। इस दौरान वो ओवल इन्विंसिबल टीम का हिस्सा थे। इस टीम ने इस बार खिताब भी जीता था।