Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बॉल टैम्परिंग विवाद पर अपने ही बोर्ड से ‘भिड़ा’ दिग्गज कंगारू क्रिकेटर! कहा- देना चाहिए स्पष्टीकरण

IND A vs AUS A: भारत के खिलाफ खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ए ने सात विकेट से जीता। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों पर गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगे। इस मामले पर अब डेविड वॉर्नर का बयान सामने आया है।

IND A vs AUS A
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दौरान जब अंपायरों ने गेंद बदली तो क्या हुआ था। उन्होंने दावा किया कि भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत ए के बॉल-टैम्परिंग विवाद को बहुत जल्दी दबा दिया। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सिडनी में पत्रकारों से बात करते हुए वॉर्नर ने कहा कि बोर्ड को पहले टेस्ट के आखिरी दिन वास्तव में क्या हुआ, इस पर ऑफिशियल बयान देना चाहिए।

सीए को बयान जारी करना चाहिए- वॉर्नर

वॉर्नर ने कहा, 'अगर अंपायरों को लगता है कि कुछ हुआ है, तो मुझे यकीन है कि इसका फॉलोअप होगा। मुझे लगता है कि अंपायरों या मैच रेफरी को यहां खड़े होकर सवालों के जवाब देने चाहिए, साथ ही मैच रेफरी को अपने स्टाफ यानी अंपायरों से बात करनी चाहिए। अगर वे अंपायर के फैसले पर अड़े हुए हैं तो आपको इसके लिए खड़ा होना होगा। जाहिर है कि यह एक ऐसा बयान है जो सीए को जारी करना चाहिए। मैंने कुछ नहीं देखा है।' ये भी पढ़ें:- SA vs IND: पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर, एशिया कप में मचाया था तहलका

मैच में क्या हुआ?

मैके में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मैच के आखिरी दिन गेंद बदलने से जुड़ी एक विवादास्पद घटना ने कंगारू टीम की सात विकेट की जीत पर ग्रहण लगा दिया। विवाद तब शुरू हुआ जब अंपायर शॉन क्रेग ने मैच की गेंद को बदलने पर जोर दिया, क्योंकि उस पर खरोंच के निशान दिखाई दे रहे थे, जिसके लिए उन्होंने भारत ए के कुछ खिलाड़ियों की हरकतों को जिम्मेदार ठहराया। इस फैसले से भारतीय खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच तीखी बहस हुई। [poll id="31"]

अंपायर-किशन के बीच हुई थी बहस

स्टंप माइक्रोफोन पर कैद हुई आवाज में अंपायर शॉन क्रेग को यह कहते हुए सुना गया था कि पिछली गेंद पर काफी खरोंच थी जबकि किशन गेंद बदले जाने के फैसले को मूर्खतापूर्ण करार देते सुनाई दिए थे। क्रेग ने कहा, 'आपने गेंद को खरोंचा और हमने गेंद बदल दी। अब इस पर आगे चर्चा नहीं होगी, खेल शुरू करते हैं।' ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Auction: टूटेगा मिचेल स्टार्क का 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड! इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है छप्पर फाड़ पैसा


Topics:

---विज्ञापन---