Dasun Shanaka on Islamabad Blast: पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 ट्राई सीरीज खेली गई थी. इस सीरी से पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान गई थी. इस दौरान श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान में ही थी और स्वदेश लौटने पर विचार कर रही थी. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम को पाकिस्तान में रहकर ट्राई सीरीज खेलने का आदेश दिया. अब श्रीलंकाई कप्तान ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है.
श्रीलंकाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने ट्राई सीरीज के समापन के बाद सुरक्षा स्थिति पर बात की. उन्होंने कहा कि हमने एक समूह के रूप में इस टूर्नामेंट का आनन्द लिया. इस दौरान हमें ज्यादा बाहर जाने की इजाजत नहीं थी.
---विज्ञापन---
सुरक्षा बलों को इसका श्रेय जाता है. उन्होंने हर परिस्थिति में हमारा साथ दिया. यह सब संभालना, सब कुछ व्यवस्था में रखना आसान नहीं था. मैं हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. बता दें कि 11 नवम्बर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक घातक आत्मघाती विस्फोट हुआ था, जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की खबर थी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 3 मैच, 32 रन… IPL 2026 ऑक्शन से पहले वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फ्लॉप, बढ़ गई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन!
पाकिस्तान ने जीता था फाइनल मुकाबला
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला गया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 114/10 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से कामिल मिसारा ने 47 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रीलंका की ओर से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर कुसल मेंडिस ने बनाया. उन्होंने 18 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया था. पाकिस्तान की ओर से बाबर ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में 37 रन बनाए. उनके अलावा सैम अयूब ने 34 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? टीम इंडिया के कोच ने ‘किंग’ के फ्यूचर पर तोड़ी चुप्पी