Dale Steyn Birthday: वर्ल्ड क्रिकेट में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज देखने को मिले, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई। एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता था लेकिन तब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर तहलका मचाया। स्टेन की रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। हालांकि ये दिग्गज अब क्रिकेट को अलविदा कह चुका है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टेन ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनको आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
सबसे ज्यादा दिन तक टेस्ट गेंदबाजी की रैंकिंग में नंबर-1
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन आज अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं। उनका जन्म 27 जून 1983 को हुआ था। उन्होंने साल 2004 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इंग्लैंड के खिलाफ स्टेन को डेब्यू करने का मौका मिला था। इस मैच में डेल स्टेन ने 3 विकेट हासिल किए थे। जिसमें से 2 पहली पारी और 1 विकेट उन्होंने दूसरी पारी में चटकाया था। टेस्ट क्रिकेट में उनके खास रिकॉर्ड को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। डेल स्टेन सबसे लंबे समय तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज रहने वाले खिलाड़ी रहे हैं, इस रिकॉर्ड को आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है। टेस्ट क्रिकेट में स्टेन 2,343 दिनों तक आईसीसी की रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर रहे थे।
स्टेन ने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 439 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 51 रन देकर 7 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा स्टेन ने बल्लेबाजी करते हुए 1251 रन भी बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। डेब्यू टेस्ट मैच में ही स्टेन को ओपनिंग में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। स्टेन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था।
डेल स्टेन का क्रिकेट करियर
टेस्ट के अलावा डेल स्टेन साल 2005 में अपना वनडे डेब्यू और साल 2007 में टी20 डेब्यू किया था। डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए 125 वनडे और 47 टी20 मैच खेले थे। वनडे में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 196 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके अलावा टी20 में गेंदबाजी करते हुए स्टेन ने 64 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- MLC 2025: आईपीएल के फ्लॉप खिलाड़ी का धमाका, आंद्रे फ्लेचर का शतक गया बेकार, नाइट राइडर्स को मिली हार