TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

CT 2025: सेमीफाइनल में करिश्माई पारी खेलने के बाद विराट ने जीता दिल, ‘रुंआसे’ स्टीव स्मिथ को दी ‘जादू की झप्पी’

Virat Kohli: चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में विराट कोहली की एक और धांसू पारी के दम पर भारत ने कंगारू टीम को 4 विकेट से धूल चटाई। टीम को मैच जिताने के बाद विराट ने अपने इस काम से सभी का दिल जीत लिया है।

Virat Kohli
Champions Trophy 2025: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने रविवार को मजबूत ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी। टीम ने इसी के साथ कंगारू टीम से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बदला भी ले लिया है। मैच में भारत की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से टीम के संकटमोचक बने, जिनके बल्ले से 84 रनों की पारी निकली। उन्हें इस धांसू पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद इस दौर के दो सबसे महान बल्लेबाज विराट और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। यह भी पढ़ें: CT 2025: ‘मैच्योर होने की जरूरत है’, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में रौंदने के बाद क्यों भड़क गए गौतम गंभीर? विराट ने जब स्मिथ को गले लगाया, तो वो काफी इमोशनल नजर आ रहे थे। दोनों खिलाड़ियों की गले लगाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ सालों में स्मिथ ने बड़े मौकों पर अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं। फिर चाहे वह 2015 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हो, WTC फाइनल 2023 हो या अब चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल। इन सभी मौकों पर स्मिथ ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया है। लेकिन इस बार विराट की पारी उनकी 73 रनों की पारी पर भारी पड़ गई।

बड़े मैच में दोनों खिलाड़ियों ने दिखाई क्लास

चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में फिर से दोनों खिलाड़ियों की क्लास देखने को मिली क्योंकि दोनों ने इस मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग बनी हुई है और वे अपने करियर के अंत के करीब भी हैं। विराट की इस पारी की स्मिथ ने भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह निश्चित रूप से इस खेल के बेस्ट चेजर हैं। उन्होंने हमारे खिलाफ कई बार ऐसा किया है। वह मैच की स्पीड को बहुत अच्छी तरह से कंट्रोल करता है।' यह भी पढ़ें: CT 2025: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ का बड़ा बयान, कहां हुई कंगारू टीम से चूक?


Topics:

---विज्ञापन---