TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

CT 2025: भारत से भिड़ने से पहले कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हो गया तूफानी ओपनर

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपनी टीम में आखिरी समय में बदलाव करना पड़ा है।

Australia Cricket Team
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपनी टीम में आखिरी समय में बदलाव करना पड़ा है, जहां सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट की जगह रिजर्व कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है। शॉर्ट को शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मिल सकता है मौका

शॉर्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दो दिन पहले कहा था कि उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ठीक होने में परेशानी होगी। शॉर्ट की गैरमौजूदगी में जेक फ्रेजर-मैकगर्क के भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि कोनोली के टीम में शामिल होने के बाद यह देखना बाकी है कि ऑस्ट्रेलिया क्या रास्ता अपनाएगा। स्टीव स्मिथ और उनकी टीम 4 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगी। यह भी पढ़ें: CT 2025: पहले ही मैच में छा गए मिस्ट्री वरुण चक्रवर्ती, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

ऐसा है कोनोली का इंटरनेशनल करियर

कोनोली की बात करें तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए छह इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से तीन वनडे हैं। कोनोली बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। 21 साल के इस खिलाड़ी का वैसे तो अब तक गेंद या बल्ले से कोई प्रभावशाली रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन दुबई में भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन अटैक के प्रभाव को देखते हुए कंगारू टीम ने उनके नाम पर विचार किया है। भारत के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम जम्पा। यह भी पढ़ें: CT 2025: बीच मैदान विराट ने क्यों पकड़े अक्षर पटेल के पैर? वीडियो हो रहा वायरल    


Topics:

---विज्ञापन---