IPL 2025 CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला चेपॉक में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी के लिए स्टार ऑलराउंडर डेब्यू कर सकता है। चेपॉक की स्पिन फ्रेंडली पिच को देखते हुए कप्तान रजत पाटीदार इंग्लिश स्पिन ऑलराउंडर पर दांव खेल सकते हैं।
जैकब बेथेल का होगा डेब्यू?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि पहले मैच केकेआर के खिलाफ इस खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। बल्लेबाजी के साथ-साथ जैकब स्पिन गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं, दूसरी तरफ चेपॉक की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है ऐसे में एक ओर स्पिन विकल्प के तौर पर कप्तान रजत पाटीदार इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर जैकब आज सीएसके के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
[poll id="78"]
जैकब बेथेल का इंटरनेशनल करियर
जैकब बेथेल ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए जैकब ने 260 रन और 3 विकेट चटकाए हैं। 9 वनडे मैचों में उन्होंने 218 रन और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 10 टी20 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए जैकब ने 196 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।