Cristiano Ronaldo Engaged: पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया रोड्रिग्ज के साथ लंबे समय के बाद सगाई रचा ली है। रोनाल्डो ने इसके लिए जॉर्जिया को प्रपोज किया और जॉर्जिया ने रोनाल्डो के प्रपोजल को स्वीकार किया। सगाई के दौरान रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिया को लगभग 41 करोड़ रुपये की कीमत की डायमंड की रिंग पहनाई। हालांकि ये इसकी ऑफिशियल कीमत नहीं है, इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है। रिंग की तस्वीर को जॉर्जिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
---विज्ञापन---
अंगूठी की कीमत का अंदाजा लगा रहे हैं एक्सपर्ट
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर जैसे ही जॉर्जिया ने अंगूठी की तस्वीर शेयर की, तो फैंस और आभूषण विशेषज्ञों ने इसकी कीमत का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया। वैसे अंगूठी की कोई ऑफिशियल कीमत नहीं बताई गई है। वहीं ब्रियोनी रेमंड के मुताबिक अंगूठी का हीरा 25 से 30 कैरेट तक हो सकता है। अंगूठी की लंबाई 5 सेंटीमीटर तक बताई जा रही है। वहीं अंगूठी के अंदर एक अंडाकार हीरा और बीच में 2 रत्न जड़े हुए हैं। लोरेल डायमंड्स की लॉरा टेलर का मानना है कि अंगूठी की न्यूनतम कीमत 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो सकती है।
5 बच्चों के माता-पिता है रोनाल्डो और जॉर्जिया
रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिया रोड्रिग्ज की पहली मुलाकात साल 2016 में हुई थी। दोनों की मुलाकात एक गुच्ची के स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जिया काम किया करती थीं। इसके बाद दोनों की मुलाकात होना शुरू हुई और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई।
इसके बाद रोनाल्डो और जॉर्जिया ने एकसाथ रहने का फैसला किया था। तब से अब तक ये दोनों साथ में रह रहे हैं। अभी तक दोनों ने एक-दूसरे से शादी नहीं की है, लेकिन इन दोनों के 5 बच्चे हैं। जॉर्जिया रोड्रिग्ज एक मॉडल हैं।
ये भी पढ़ें:-कब, कहां होगा Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान? जानें लेटेस्ट अपडेट