TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

भारतीय क्रिकेटर के साथ एयरपोर्ट पर बदतमीजी, छूटी फ्लाइट; सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर ने सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस की जमकर आलोचना की है और कहा कि उनके साथ एयरपोर्ट पर बदतमीजी की गई।

Team India
Abhishek Sharma: भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना करते हुए उनके एक स्टाफ पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इस घटना पर अभिषेक ने निराशा जताते हुए कहा कि समय पर पहुंचने के बावजूद फ्लाइट छूटने से उनकी छुट्टी का एक दिन बर्बाद हो गया। 24 साल का यह क्रिकेटर 22 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले उनके पास करीबी लोगों के साथ समय बिताने के लिए सिर्फ एक दिन की ही छुट्टी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पूरे घटना के बारे में बताते हुए दावा किया कि उन्हें बिना वजह काउंटरों के बीच भेजा गया, जिसकी वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई। क्रिकेटर ने इस मामले पर एक स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। अभिषेक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टाफ के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा। खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का बिहेवियर बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गई है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। वे इसे और भी बदतर बनाने के लिए मेरी कोई हेल्प नहीं कर रहे हैं। यह अब तक का मेरा सबसे खराब अनुभव है, साथ ही यह सबसे खराब स्टाफ मैनेजमेंट है, जो मैंने देखा है।' यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘भरोसा दिखाने के लिए…’, पंजाब किंग्स के कप्तान बनने पर श्रेयस अय्यर का पहला रिएक्शन

विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेले अभिषेक

अभिषेक शर्मा को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। वह विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल रहे थे। वह उस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, जिसमें टीम वडोदरा में महाराष्ट्र से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अभिषेक इस टूर्नामेंट के दौरान शानदार फॉर्म में थे, जहां बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आठ मैचों में एक शतक और तीन फिफ्टी के दम पर 467 रन बनाए। यह भी पढ़ें: ‘रायुडू को पसंद नहीं करते थे विराट’, कोहली को लेकर रॉबिन उथप्पा का चौंकाने वाला खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---