Zeeshan Ansari: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कई युवा गेंदबाज अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के युवा स्पिनर जीशान अंसारी का नाम शामिल है. जीशान ने अब तक यूपी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही उनकी टीम को लगातार मैचों में जीत मिली है. अंसारी की शानदार गेंदबाजी देखकर फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चैन की सांस ले रही होगी. इस खिलाड़ी के पास अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता है.
जीशान अंसारी ने घरेलू क्रिकेट में किया कमाल
उत्तर प्रदेश के उभरते हुए स्पिनर जीशान अंसारी ने 7 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किया है. पहले और दूसरे मैच में उन्होंने 4-4 विकेट अपने नाम किया तो वहीं तीसरे, चौथे, पांचवें और सातवें मुकाबले में 3-3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. छठे मुकाबले में अंसारी ने 1 विकेट लिया था. अंसारी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं. कप्तान रिंकू सिंह ने जब भी जीशान को मुश्किल समय में गेंदबाजी सौंपी है, तो उन्होंने विकेट हासिल किया है. जिसके कारण ही यूपी की टीम ने बहुत ही आसानी से क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बना दिया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस पूर्व भारतीय कप्तान को छोड़ा पीछे
---विज्ञापन---
सनराइजर्स हैदराबाद की हुई बल्ले-बल्ले
आईपीएल 2026 में जीशान अंसारी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. इस टीम के पास अच्छा स्पिनर नहीं मौजूद है. ऐसे में अंसारी के अच्छा प्रदर्शन करने से टीम को विकल्प मिल गया है. पिछले सीजन भी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने एडम जम्पा और राहुल चाहर से पहले इस गेंदबाज को प्लेइंग 11 में मौका दिया था. उस समय भी अंसारी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया था. अंसारी आईपीएल 2026 को अपने नाम करने का पूरा प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत-विराट कोहली की वापसी दिल्ली के लिए बनी वरदान, खत्म हुआ 5 सालों का इंतजार