Yuzvendra Chahal Buys BMW Car: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में मैदान के बाहर एक और बड़ी अचीवमेंट हासिल की है, उन्होंने एक नई लग्जरी BMW कार खरीदी है. 22 दिसंबर को, चहल ने अपने एक्स हैंडल पर नई गाड़ी की तस्वीरें शेयर कीं, जिसने सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींचा. तस्वीरों में, वो अपने माता-पिता के साथ गर्व से पोज देते हुए दिखे, और इस खरीद को खुशी का एक निजी और पारिवारिक पल बताया.
स्पिनर के लिए इमोशनल मोमेंट
---विज्ञापन---
तस्वीरों के कैप्शन में, युजवेंद्र चहल ने लिखा, 'मैं अपनी नई कार उन 2 लोगों के साथ घर लाया, जिन्होंने मेरे हर सपने को सच किया. मेरे माता-पिता को इस माइलस्टोन को देखते और इसका लुत्फ उठाते देखना ही असली लग्जरी है.' फैंस उनको सोशल मीडिया पर लगातार मुबारकबाद दे रहे हैं.
---विज्ञापन---
चहल की लग्जरी कार की लिस्ट
चहल अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं, जिसमें पहले Porsche Cayenne S, Mercedes-Benz C-Class, Rolls-Royce और Lamborghini Centenario जैसे हाई-एंड ब्रांड शामिल हैं - इन गाड़ियों की कीमत भारत में तकरीबन 70 लाख रुपये से लेकर 6 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
बीमारी की वजह से नहीं खेल पाए SMAT
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया होने के बाद वह कॉम्पिटिटिव क्रिकेट से दूर हैं. लेग-स्पिनर 30 नवंबर को हरियाणा के लिए अपने आखिरी मैच के बाद से घरेलू सर्किट में नहीं खेले हैं, बीमारी के कारण उन्हें मैदान से बाहर रहना पड़ा. नतीजतन, चहल पुणे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मौजूद नहीं थे, जहां हरियाणा का मुकाबला झारखंड से हुआ था. 34 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी वापसी के लिए कोई साफ टाइमलाइन भी नहीं बताई है, जिससे उनकी वापसी की तारीख अभी क्लियर नहीं है. उनकी गैरमौजूदगी विजय हजारे ट्रॉफी तक भी बढ़ गई है, चहल टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए, जो 24 दिसंबर से शुरू होने वाला है.
पंजाब किंग्स का हिस्सा
युजवेंद्र चहल फिलहाल आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का हिस्सा हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वो लीग के इतिहास के सबसे महंगे स्पिनरों में से एक बन गए थे. चहल पूरे सीजन में पीबीकेएस के एक अहम सदस्य रहे हैं, उन्होंने टीम के बॉलिंग अटैक में अहम भूमिका निभाई और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक भी ली.