TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘वह काफी बिजी रहता…’ ना कहते हुए भी बहुत कुछ कह गए युवराज, कोहली से जुड़े सवाल पर दिल से आया जवाब

पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती पर जवाब दिया है। उन्होंने बताया है कि अब उनकी बात होती है या नहीं।

कोहली से जुड़े सवाल पर युवराज का जवाब। (ANI)
ODI World Cup 2023. विराट कोहली और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह की दोस्ती मैदान में जगजाहिर थी, लेकिन मैदान के बाहर भी वह वैसे ही दोस्त हैं? यह हमेशा से ही फैंस का सवाल रहा है। अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं। 41 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने विराट कोहली और अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की है। पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर ने हाल ही में टीआरएस नाम के एक यूट्यूब चैनल में हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या विराट कोहली से आपकी बात होती है? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'ज्यादा नहीं... अब वह काफी व्यस्त रहता है। उसके बिजी शेड्यूल को देखते हुए मैं भी उसे डिसटर्ब करना नहीं चाहता।' यह भी पढ़ें- धुआंधार बल्लेबाजी के साथ कमाई के मामले में भी आगे हैं मैक्सवेल, क्या है एक वनडे, टेस्ट और टी20 की फीस युवराज सिंह ने आगे जवाब देते हुए कहा, 'हमारा जो यंग विराट कोहली था, वो हमारे लिए चीकू था, लेकिन मौजूदा समय का विराट कोहली वो चीकू नहीं है. वह आज का विराट कोहली है। दोनों में काफी अंतर है।'

वर्ल्ड कप 2023 में व्यस्त हैं विराट कोहली:

विराट कोहली मौजूदा समय में ब्लू टीम के साथ वर्ल्ड कप 2023 में व्यस्त हैं। किंग कोहली का बल्ला जारी टूर्नामेंट में जमकर चल रहा है। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले फिलहाल दूसरे बल्लेबाज हैं। भारतीय स्टार बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से आठ परियों में 108.60 की औसत से 543 रन निकले हैं। किंग कोहली के बल्ले से इस दौरान दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। वर्ल्ड कप में वह 88.29 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---