Records Which Rohit And Virat Are Likely To Break In 2026: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स ने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलकर ये मैसेज दिया है कि वो अगले साल भी रुकने वाले नहीं हैं. चूंकि ये दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट खेलते हैं, ऐसे में उनका फोकस वो माइलस्टोन छूने का होगा, जिनको पाना हर क्रिकेटर्स का सपन होता है. इसके अलावा वो अब डोमेस्टिक सर्किट में भी कई ऊंचाइयों को छूना चाहेंगे. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से रिकॉर्ड्स हैं जिसे साल 2026 में Ro-Ko तोड़ सकते हैं.
2026 में इन अचीवमेंट्स पर 'हिटमैन' की नजर
वनडे में 400 छक्के
रोहित शर्मा पहले ही शाहिद अफरीदी के वनडे में सबसे ज्यादा छक्के (351) का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. 'हिटमैन' ने अपने करियर के 279 वनडे मैचों में 355 सिक्स लगाए हैं. अदर वो अगल साल 45 छक्के और लगा दें, तो वो 50 ओवर के इंटरनेशनल फॉर्मेट में 400 सिक्स का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.
---विज्ञापन---
ODI में 9वीं बार 150+ स्कोर
रोहित शर्मा पहले ही वनडे में 8 बार 150+ का स्कोर पार कर चुके हैं जिसमें 3 दोहरा शतक भी शामिल है. इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 7 बार ये कारनामा किया है. इसके बाद सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और क्रिस गेल का नंबर आता है, इन तीनों खिलाड़ियों ने 5-5 बार इस आंकड़े को पार किया है. फैंस को उम्मीद है कि 2026 में रोहित शर्मा 9वीं बार वनडे की एक पारी में 150 रनों के आंकड़े को पार करेंगे.
---विज्ञापन---
T20 WC के पहले ब्रांड एम्बेसडर
रोहित शर्मा भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर हैं. इस रोल का ऐलान आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने 2025 के आखिर में किया था, जिससे वो इस ग्लोबल टूर्नामेंट के एंबेसडर का टाइटल पाने वाले पहले एक्टिव क्रिकेटर बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- ‘रोहित भाई..वडा पाव खाओगे क्या?’ स्टेडियम में फैन ने चिल्लाकर पूछा तो ‘हिटमैन’ ने दिया मजेदार जवाब
इन रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकते हैं कोहली
सबसे तेज 15000 वनडे रन
वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली 308 मैचों की 296 पारियों में 14557 रन बना चुके हैं. वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 15 हजार रन का आंकड़ा छूने के लिए महज 433 रनों की जरूरत है. सचिन ने 387 वनडे की 377वीं पारी में अपने 15000 रन पूरे किए थे, ऐसे में विराट कोहली इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं.
61वां लिस्ट ए शतक
विराट कोहली अब तक लिस्ट ए में 60 शतक लगा चुके हैं, इस हिसाब से वो सचिन के बाद दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. मास्टर ब्लास्टर ने सबसे ज्यादा 100 लिस्ट ए सेंचुरी लगाई है. ऐसे में उम्मीद है कि विराट 2026 में 61वां लिस्ट ए शतक जरूर बना लेंगे.
55 वनडे सेंचुरी
विराट कोहली पहले ही वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं, इस फॉर्मेट में उनके नाम 53 सेंचुरी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि किंग कोहली 2026 में 55 वनडे शतकों के आंकड़े को छू लेंगे.