TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Year Ender: चहल से लेकर पांड्या तक, 2025 में खूब टूटे दिल, जानिए खिलाड़ियों की ब्रेकअप की 5 दास्तान

Breakups in Sports 2025: इस साल कई खिलाड़ी मैदान में परफॉर्मेंस के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी पॉपुलर रहे, क्योंकि कुछ का तलाक, तो कई लोगों का ब्रेकअप भी हुआ, जो काफी चर्चा में रहा.

Breakups in Sports 2025

Breakups Among Sports Celebrities in 2025: साल 2025 में स्पोर्ट्स वर्ल्ड से दिल टूटने की कई खबरें आईं, जिससे फैंस को भी इमोशनल ट्रॉमा फील हुआ. खिलाड़ियों के बीच ब्रेकअप, तलाक और अलग होने की खबरों ने मायूस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इनमें से कुछ के अलग होने की हलचल पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन अंजाम बाद में सामने आया. आइए जानते हैं इस साल कौन-कौन से खिलाड़ियों की अपने-अपने पार्टनर्स से राहें जुदा-जुदा हो गईं.

2025 के फेमस स्पोर्ट्स ब्रेकअप

1. युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा

इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले तलाकों में से एक क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का था. इस कपल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और वे जल्दी ही ऑनलाइन पॉपुलर हो गए. हालांकि, 2024 के आखिर तक, उनके बीच परेशानी की अफवाहें आने लगीं. मार्च 2025 में, उन्होंने आपसी सहमति से अपनी शादी खत्म कर दी. तलाक के बाद गुजारा भत्ता और सोशल मीडिया पर अटकलों की खबरों की वजह से काफी हंगामा हुआ. चहल के पब्लिक अपीयरेंस और ऑनलाइन पोस्ट चर्चा का विषय बन गए, जबकि धनश्री ने चुप्पी साधे रखी. इतने हंगामे के बावजूद, दोनों ने अपने अलग होने की वजहों पर खुलकर बात नहीं करने का फैसला किया.

---विज्ञापन---

2. स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल

क्रिकेट वर्ल्ड में एक और चौंकाने वाला ब्रेकअप मोमेंट तब आया जब इंडियन वुमेन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी कैंसिल हो गई. उनकी सगाई का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया गया था, और फैंस शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सेरेमनी से ठीक एक दिन पहले, परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण बताकर शादी टाल दी गई. कुछ हफ्ते बाद, कपल ने कंफर्म किया कि उन्होंने शादी न करने का फैसला किया है. उन्होंने इसके पीछे पर्सनल और पारिवारिक कारण बताए. उनका ये फैसला फैंस के लिए दिल तोड़ने वाला था. सोशल मीडिया पर दोनों के एक-दूसरे को अनफॉलो करने से ये साफ हो गया कि रिश्ता खत्म हो गया है.

---विज्ञापन---


3. साइना नेहवाल-पारुपल्ली कश्य

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने जुलाई 2025 में शादी के 7 साल बाद अलग होने का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया था, उन्होंने इसके पीछे करियर और जिंदगी के दबाव को वजह बताया था. हालांकि, कुछ ही हफ़्तों बाद, दोनों ने सार्वजनिक रूप से सुलह कर ली, तस्वीरें शेयर कीं और कंफर्म किया कि उन्होंने अपनी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया है.



4. हार्दिक पांड्या-जैस्मीन वालिया

क्रिकेटर ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ हार्दिक पांड्या की डेटिंग की खबरें नताशा स्टैनकोविच से तलाक होने के बाद ही शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया पर इस कपल की काफी चर्चाएं होने लगीं, लेकिन 2025 के मिड आते-आते दोनों सेलेब्रिटीज ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया, जिससे ये साबित हो गया कि इनके बीच ब्रेकअप हो चुका है. बाद में पांड्या का रिलेशनशिप मॉडल माहिका शर्म से शुरू हो गया.


5. शार्लेट फ्लेयर- एंड्रेड एल आइडोलो

WWE में भी डिवोर्स का मामला सामने आया. रिक फ्लेयर की बेटी शार्लेट फ्लेयर के लिए 2025 कुछ खास नहीं रहा. एंड्राडे के साथ वो 6 साल से रिलेशन में थी. दोनों ने 2022 में शादी भी की. 2025 की शुरुआत में दोनों रेसलर्स का तलाक हो गया. दरअसल 2024 में ही फ्लेयर ने तलाक की अर्जी दे दी थी. जूरी ने कुछ ही महीने में इसे मंजूर भी कर लिया था. दोनों स्टार्स ने इस साल अपने तलाक को पब्लिक किया. फ्लेयर मौजूदा समय में एलेक्सा ब्लिस के साथ काम कर रही हैं. वहीं सितंबर के बाद से एंड्राडे WWE में नजर नहीं आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कंपनी ने निकाल दिया है.


Topics:

---विज्ञापन---