TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: संन्यास से लेकर भक्ति और क्रिकेट से कमाई तक, 2025 में इन 10 कारणों से खबरों में रहे विराट कोहली

Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने जब से डेब्यू किया है. वो हर साल चर्चा का केंद्र रहते हैं. साल 2025 भी इससे कुछ अलग नहीं रहा है. हालांकि ये साल किंग कोहली के लिए मिलाजुला रहा है. इस साल उनका 18 सालों का इंतजार खत्म हुआ, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो कोहली ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. हालांकि साल का अंत बहुत ही अच्छा हुआ है.

Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली का साल 2025 में जलवा रहा है. कोहली लगभग पूरे साल की चर्चा में बने रहे हैं. कभी कोहली की तारीफ में सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी बातें कही गईं लेकिन कुछ मौकों पर फैंस उनको ट्रोल करते हुए भी नजर आए. अपनी क्रिकेट से कमाई के कारण भी किंग चर्चा में बने रहे, तो वहीं भक्ति के मार्ग पर भी कोहली और आगे बढ़ गए. विराट ने अपने करियर में इस साल कई बहुत अहम पढ़ाव देखें, जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.  

1. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास 

टी20 फॉर्मेट से साल 2024 में ही संन्यास ले चुके विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. इस फॉर्मेट में 10 हजार रनों के करीब पहुंचने के बाद कोहली के इस फैसले ने फैंस को दिल तोड़ दिया. फैंस आज भी कोहली से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की गुजारिश करते रहते हैं. 

---विज्ञापन---

2. पहला आईपीएल ट्रॉफी जीतना 

साल 2008 से अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रहे विराट कोहली को आखिरकार 2025 में सफलता मिली. कोहली साल आईपीएल 2025 में आईपीएल चैंपियन बने. फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को हराया है. बल्ले के साथ भी कोहली ने इस सीजन बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया. जिसके कारण ही किंग इस सीजन को कभी नहीं भूल पाएंगे. 

---विज्ञापन---

3. लंदन शिफ्ट होना 

विराट कोहली पिछले कुछ सालों से लंदन में रहते हैं, लेकिन फैंस को इस बात का पता साल 2025 में ही चला. काम की वजह से कोहली भारत आते रहे, लेकिन उनका पूरा परिवार अब लंदन में ही शिफ्ट हो गया. लंदन में शिफ्ट होने के कारण हालांकि कोहली को बहुत ज्यादा ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. 

4. भक्ति की राह पर चलना 

पिछले कुछ सालों से कोहली भक्ति मार्ग पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. साल 2025 में ये बहुत ज्यादा होता हुआ नजर आया. इस साल वो 3 बार वृंदावन गए. जहां पर वो प्रेमानंद महाराज के पास भी गए थे. जहां से उनका वीडियो भी वायरल हो गया. कोहली इसके अलावा कुछ और मंदिरों में भी गए. 

5. चैंपियंस ट्रॉफी जीतना 

12 सालों के बाद विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीते. कोहली ने इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ भी कमाल का प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल और फाइनल में कोहली के बल्ले से अहम पारियां आईं. कोहली चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बहुत ज्यादा खुश नजर आए. 

6. वर्ल्ड नंबर 2 बल्लेबाज बनना 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार 2 बार जीरो पर आउट होने के बाद किंग कोहली के वनडे फॉर्मेट जगह पर ही सवाल खड़े होने लगे थे. उसके बाद कोहली ने धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने अगले 4 वनडे मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ दिए. जिसके कारण ही वो मौजूदा समय में आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर नजर आ रहे हैं. 

7. लियोनेल मेसी से नहीं मिलना 

इस साल दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने भारत का दौरा किया. जहां पर वो कई भारतीय सितारों से मिले. सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि वो विराट कोहली से भी मिलेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और मेसी कोहली से नहीं मिले. इस खबर के कारण भी कोहली सोशल मीडिया पर चर्चा में नजर आए. 

8. घरेलू क्रिकेट में वापसी 

किंग कोहली ने साल 2025 में लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की है. आईपीएल 2025 से पहले वो रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आए. उसके बाद अब कोहली 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आए. दिल्ली क्रिकेट टीम में कोहली को खेलते हुए देखकर फैंस को बहुत ज्यादा खुशी हुई. फैंस अब विजय हजारे ट्रॉफी का मैच देखने के लिए भी उत्साहित हैं. 

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: भारत के लिए इस साल किस खिलाड़ी ने की सबसे ज्यादा कमाई? टॉप 10 की लिस्ट में 9 क्रिकेटर!

9. चिन्नास्वामी भगदड़ मामले के कारण हुए ट्रोल  

आईपीएल 2025 जीतने के बाद आरसीबी की टीम जश्न मनाने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थी. जहां पर भगदड़ मच गई और 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हुए. इस घटना के बाद आरसीबी और उनका मैनेजमेंट को सवालों के घेरे में था, लेकिन कोहली के आलोचकों ने इसमें विराट कोहली का नाम भी घसीटा. अंत में कोहली इससे आसानी से निकल गए. 

10. 228.09 करोड़ की कमाई करना 

Google Gemini के अनुसार सुपरस्टार विराट कोहली इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय एथलीट हैं. कोहली ने इस साल 228.09 करोड़ की कमाई की है. आरसीबी की टीम ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वहीं 7 करोड़ उन्हें बीसीसीआई से मिलते हैं. उसके अलावा कोहली 30 ब्रांड की एंडोर्समेंट भी करते हैं. इसके अलावा उनके कुछ बिजनेस भी चलते हैं. अपनी अधिकतम कमाई वो इसी से ही करते हैं. 

ये भी पढ़ें: कैसे T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाते-बनाते चूक गए शुभमन गिल? ‘सिलेक्शन’ मीटिंग का सच आया सामने! 


Topics:

---विज्ञापन---