TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: क्रिकेट के अलावा भारत के लिए अन्य खेलों में भी आई कई खुशखबरी, पढ़ें टॉप 10 Good News 

10 Good News For India Other Than Cricket: भारत में सबसे बड़ा खेल क्रिकेट है. जहां पर भारतीय खिलाड़ी अपनी चमक दिखाते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में अन्य खेलों में भी इंडिया का दबदबा बढ़ा है. साल 2025 में भी इस दबदबे का प्रभाव देखने को मिला है. इस साल भारत को अन्य खेलों से भी 10 बड़ी खुशखबरी मिली है. जिसने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.

olympic games 2036

10 Good News For India Other Than Cricket: क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी भारतीय खिलाड़ी अब अपनी चमक बिखेर रहे हैं. साल 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने तो अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन इसके साथ ही भारत के खेल मंत्रालय ने भी अच्छा काम किया है. जिसके कारण ही भारत के सभी खेल प्रेमियों को खुश होने का भी मौका मिला है. इस साल भारत को 10 बड़ी खुशखबरी मिली है. ये गुड न्यूज टीम इंडिया को अलग-अलग खेलों में मिली है. 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मिली मेजबानी 

भारत को इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिल गई है. जिसे अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. कॉमनवेल्थ गेम्स लगभग 20 सालों के बाद भारत में आ रहा है. भारत के स्टार खिलाड़ियों और फैंस के लिए ये साल की सबसे बड़ी खुशखबरी है. भारत ने इस टूर्नामेंट की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. 

---विज्ञापन---

ओलंपिक गेम्स 2036 की मेजबानी के लिया किया बिड 

लंबे समय से भारतीय खेल प्रेमी ओलंपिक को भारत में आयोजित कराने की मांग कर रहे थे. जिसके कारण ही अब भारत सरकार ने ओलंपिक गेम्स 2036 की मेजबानी के लिया बिड बिड किया है. हालांकि भारत ने ओलंपिक गेम्स 2032 की मेजबानी लेने का भी प्रयास किया था. 

---विज्ञापन---

शीतल देवी ने रचा इतिहास 

पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने भी साल 2025 में इतिहास रच दिया. पैरा तीरंदाज होने के बाद भी शीतल को मुख्य टीम में मौका मिल गया. इंटरनेशनल पैरा-आर्चरी टूर्नामेंट्स में जाकर उन्होंने भारत के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप एथलीट्स में भी शीतल देवी का कब्जा रहा. 

डी गुकेश बने सबसे यंग चेस चैंपियन 

सिर्फ 18 साल की उम्र में डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए हैं. वो ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं. जिसके कारण ही उन्हें इस साल खेल रत्न भी दिया गया है. गुकेश ने इस पूरे साल कमाल का प्रदर्शन किया है.

दिव्या देशमुख बनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला 

महिला चेस खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने सिर्फ 19 वर्ष की उम्र में फिडे महिला विश्व कप जीता है. दिव्या ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. दिव्या ने दिग्गज कोनेरू हम्पी को हराकर ये इतिहास रचा है. 

सुमित एंटील का ट्रिपल वर्ल्ड टाइटल 

पैरा एथलीट सुमित एंटील ने भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सुमित ने भाला फेंक (F64) में लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. आज तक किसी भारतीय पैरा एथलीट ने ऐसा कारनामा नहीं किया है. सुमित भी अब हीरो बन गए हैं. 

खो-खो विश्व कप में दोहरा खिताब 

टीम इंडिया ने पहले खो-खो विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया. महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने इस वर्ल्ड कप में खिताब जीता. पहले खो-खो विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित कर दिया. इस जीत के बारे में पूरे देश में चर्चा हुई. 

विंटर स्पेशल ओलंपिक बना खास 

इस साल विंटर स्पेशल ओलंपिक्स इटली के ट्यूरिन में आयोजित हुआ था. जहां पर भारत का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा. कुल 33 मेडल भारतीय खिलाड़ियों ने इस मेगा इवेंट में अपने नाम किया है. 

ये भी पढ़ें: IND U19 vs PAK U19: पाकिस्तान क्रिकेट का वो ‘चैंपियन’ जिसका टीम इंडिया नहीं ढूंढ पा रही तोड़, 3 बार दे चुका है गहरे जख्म!

पिकलबॉल 

निटेन किरताने ने अमेरिका में आयोजित पिकलबॉल वर्ल्ड कप में दोहरा स्वर्ण पदक जीता. पिकलबॉल का क्रेज अब भारत में और तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में गोल्ड मेडल जीतना भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर है. 

नीरज चोपड़ा 

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को गोल्डन बॉय बोला जाता है. उन्होंने इस साल बड़े मेडल अपने नाम नहीं किए, लेकिन इस बार बेंगलुरु में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया. चोपड़ा हालांकि इस साल भी इंजरी से जूझते नजर आए.

ये भी पढ़ें: IND U19 vs PAK U19: फाइनल में हार के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हुई चूक 


Topics:

---विज्ञापन---