Team India Schedule For 2026: भारतीय टीम अब साल 2026 में भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. वाइट बॉल क्रिकेट में जो प्रदर्शन पिछले साल भारत का रहा है. उसे इस साल भी वो दोहराने का पूरा प्रयास टीम करती हुई नजर आएगी. फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है. उसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी शुरू कर देगी. इस साल भारतीय टीम को अपने टेस्ट फॉर्मेट का रिकॉर्ड भी और बेहतर करना होगा.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (जनवरी)
साल 2025 की शुरुआत में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है. जहां पर वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी तो वहीं पहला टी20 मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा. आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी को खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ये टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है.
---विज्ञापन---
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (फरवरी-मार्च)
7 फरवरी 2026 से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत हो रही है. जहां पर टीम इंडिया इसी दिन अपना पहला मुकाबला यूएसए के खिलाफ खेलेगी. भारत अपना दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ खेलेगी. वहीं 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला होना है. वहीं फरवरी 18 को नीदरलैंड से भारत भिड़ेगा. 21 फरवरी से सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं 8 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल होना है. इस मेगा इवेंट में भारत अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी.
---विज्ञापन---
आईपीएल 2026 (मार्च से लेकर मई तक)
मार्च से लेकर मई तक आईपीएल खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया इस दौरान कोई भी सीरीज नहीं खेलने वाली है. सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे.
अफगानिस्तान का भारत दौरा (जून)
जून महीने में टीम इंडिया आईपीएल 2026 के बाद घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेल सकती है. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. वहीं वनडे सीरीज भी विराट-रोहित के लिए बहुत खास होने वाली है. जनवरी के बाद दोनों जून में ही ब्लू जर्सी पहन कर नजर आएंगे.
टीम इंडिया का इंग्लिश दौरा
जुलाई महीने में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. जहां पर टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है. वाइट बॉल सीरीज होने के कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी नजरें रहने वाली हैं. ये इन दोनों खिलाड़ियों की इंग्लिश सरजमीं पर आखिरी सीरीज हो सकती है.
भारत का श्रीलंका दौरा (अगस्त)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है. जहां पर टीम को 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. स्पिन विकेट होने के कारण टीम इंडिया की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है. ये सीरीज भारत के लिए बहुत ज्यादा अहम होने वाला है.
एशियन गेम्स
एशियन गेम्स सितंबर में हो सकता है. जहां पर बीसीसीआई इंडिया की बी टीम को भेज सकता है. वहीं सितंबर महीने में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच खेल सकती है. ऐसे में ये महीना भारत के लिए बहुत खास होने वाला है.
वेस्टइंडीज का भारत दौरा (सितंबर और अक्टूबर)
सितंबर महीने में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आ सकती है. जहां पर टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने होंगे. वाइट बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम मजबूत नजर आती है. ऐसे में ये सीरीज रोमांचक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, उप कप्तान शुभमन गिल टीम से बाहर
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा (अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक)
अक्टूबर महीने में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है. जहां पर भारत 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है. ये 2 टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होने वाले हैं. ऐसे में ये सीरीज बहुत ही खास होगा. वाइट बॉल सीरीज में भी टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का असली टेस्ट है.
श्रीलंका का भारत दौरा (दिसंबर)
साल 2026 के अंत में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आ सकती है. जहां पर टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेल सकती है. वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले श्रीलंका के खिलाफ ये सीरीज भारत के लिए अहम साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 की सिलेक्शन से जुड़े 5 बड़े अपडेट, अक्षर पटेल की लग गई लॉटरी