TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर एशियन गेम्स तक… साल 2026 में बेहद बिजी रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल

Year Ender 2025: टीम इंडिया के लिए अगला साल काफी बिजी रहेगा. न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के ठीक बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Team India Mens Full Schedule of 2026

Year Ender 2025: साल 2026 टीम इंडिया के लिए बेहद बिजी रहने वाला है. साल की शुरुआत में ही भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी, तो भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है. इसके साथ ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड का दौरा भी करेगी. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि अगले साल टीम इंडिया को किन-किन टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और कौन सी टीमें भारत आकर शुभमन गिल की सेना की परीक्षा लेंगी.

न्यूजीलैंड की मेजबान से शुरू होगा साल

भारतीय टीम साल 2026 का आगाज न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के साथ करेगी. इस दौरे पर कीवी टीम भारत से पांच टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और टूर का आखिरी गेम 31 जनवरी को खेला जाना है.

---विज्ञापन---

टी-20 वर्ल्ड कप 2026

10 साल के इंतजार के बाद इस बार भारतीय टीम संयुक्त रूप से टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी. विश्व कप का आगाज 7 फरवरी से होगा और टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अपने टाइटल को डिफेंस करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल 2026 में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 10 क्रिकेटर्स, लिस्ट में कई दिग्गज नाम भी शामिल

अफगानिस्तान से होगी भिड़ंत

आईपीएल 2026 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान से भिड़ती हुई दिखाई देगी. अफगानिस्तान की टीम भारत से एक टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने के लिए आएगी, जिसके शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं किया गया है.

इंग्लैंड का दौरा

अफगानिस्तान से भिड़ने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड जाएगी. इंग्लिश टीम से भारत को 5 टी-20 इंटरनेशनल और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. शुभमन गिल वनडे और सूर्यकुमार टी20 में इंग्लिश सरजमीं पर जीत का परचम लहराना चाहेंगे.

श्रीलंका जाएगी भारतीय टीम

इंग्लैंड से लौटने के बाद टीम इंडिया अगस्त में श्रीलंका दौरे पर जाएगी. इस टूर पर टीम इंडिया सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलकर लौट आएगी. हालांकि, अभी इस दौरे की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

फिर होगी अफगानिस्तान से टक्कर

श्रीलंका से लौटने के बाद टीम इंडिया का आमना-सामना साल में दूसरी बार अफगानिस्तान से होगा. दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. हालांकि, यह सीरीज कहां खेली जाएगी इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है.

एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी टीम इंडिया

19 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स में भी टीम इंडिया हिस्सा लेगी. हालांकि, इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई भारत की बी टीम को भेजता है. पिछली बार ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था.

वेस्टइंडीज से होगी भिड़ंत

भारत की बी टीम एक तरफ एशियन गेम्स में पार्ट लेगी, तो इस समय पर टीम इंडिया वेस्टइंडीज की मेजबानी भी करेगी. कैरेबियाई टीम इस टूर पर तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है.

न्यूजीलैंड जाएगी टीम इंडिया

दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम अक्तूबर के अंत में न्यूजीलैंड जाएगी. यह दौरा नवंबर तक चलेगा. न्यूजीलैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड किकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में कप्तान गिल के सामने बड़ा चैलेंज होगा

श्रीलंका से होगी साल की आखिरी भिड़ंत

साल 2026 का अंत टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ खेलकर करेगी. इस सीरीज की मेजबानी भारत ही करेगा, जिसमें कुल 3 वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं.


Topics:

---विज्ञापन---