TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: ICC से लेकर BCCI ने इस साल किए नियम में बड़े-बड़े बदलाव, आपको पता चला?

ICC and BCCI Rule Change: क्रिकेट में इस साल आईसीसी और बीसीसीआई ने कई नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. आईसीसी जहां पूरे क्रिकेट जगत के लिए नियम बनाता है, तो वहीं बीसीसीआई आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के लिए नियम बनाता है. जिसमें कुछ-कुछ समय पर बदलाव भी देखने को मिलता है. साल 2025 में भी ICC और BCCI ने कुछ नियमों में बड़े बदलाव किए हैं.

ms dhoni taking drs during ipl

ICC and BCCI Rule Change: आईसीसी और बीसीसीआई ने साल 2025 में कई बड़े नियमों में बदलाव किया है. आईसीसी ने जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में कुछ बदलाव किए हैं. वहीं बीसीसीआई ने स्लाइवा बैन आईपीएल 2025 से हटाया है. जिससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सके. इन नियमों में हुए बदलावों का मुख्य फोकस गेम को बेहतर करना, गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद और खिलाड़ियों की सुरक्षा को बढ़ाना है. इन नियमों के बारे में बहुत चर्चा भी हुई. 

टेस्ट में स्टॉप क्लॉक  

मई 2025 में आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम लाया था. जिसको जून 17 2025 श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज से इस नियम की शुरुआत हुई थी. इस नियम के मुताबिक 2 ओवरों के बीच अब सिर्फ 60 सेकंड का समय मिलता है. 2 वॉर्निंग के बाद टीम को 5 रनों के पेनल्टी लगेगी. हर 80 ओवरों के बाद वॉर्निंग के रिसेट किया जाएगा. 

---विज्ञापन---

वनडे का एक गेंद का नियम 

आईसीसी ने मई 2025 को ही वनडे क्रिकेट का नियम बदला था. जिसे 2 जुलाई से लागू किया गया. जिसके मुताबिक वनडे में 2 नई गेंद के साथ ही मैच शुरू होगा, लेकिन 34 ओवर के बाद गेंदबाजी करने वाली टीम को 1 गेंद का चुनाव करना होगा, जिससे बचे हुए 16 ओवर फेंके जाएंगे. इस नियम से दोबारा वनडे में रिवर्स स्विंग को आईसीसी लाना चाहती है. 

---विज्ञापन---

बाउंड्री कैच "बनी हॉप" बैन

जून 2025 में आईसीसी ने ये नियम लाया और इसे भी 2 जुलाई से लागू किया गया. इस नए नियम के मुताबिक बाउंड्री के पास कैच लेने के बाद खिलाड़ी सीमा रेखा के उस पार नहीं जा सकते हैं. अगर वो कैच दूसरे फील्डर को थमाकर भी उस पार गिरते हैं, तो भी इसे लीगल कैच नहीं माना जाएगा. वहीं अब खिलाड़ी कैच लेते समय बार-बार बाउंड्री पर इधर-उधर नहीं कर सकते हैं. 

मैच से पहले कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नाम देना होगा 

नए नियम के मुताबिक अब टॉस के समय ही टीम को 5 खिलाड़ियों का नाम कन्कशन सब्स्टीट्यूट के लिए देना होगा. मैच के दौरान अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है, तो उस लिस्ट से कैटगरी से जुड़े खिलाड़ी को ही मैदान पर उतरना होगा. इन 5 खिलाड़ियों में 1-1 तेज गेंदबाज, स्पिन गेंदबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर और बल्लेबाज होंगे. 

अंपायर्स कॉल जारी रहेगा 

लगातार डीआरएस को लेकर बदलाव की मांग की जा रही थी. कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना था कि अंपायर्स कॉल को नहीं रहना चाहिए, लेकिन बड़े विचार के बाद आईसीसी ने अंपायर्स कॉल जारी रखने का फैसला किया. 

स्लाइवा बैन 

बीसीसीआई ने आईपीएल को और मजेदार बनाने के लिए कुछ नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. बीसीसीआई ने गेंदबाजों को मदद पहुंचाने के लिए अब आईपीएल से स्लाइवा बैन को हटा दिया है. इस नियम से गेंदबाजों को मदद मिलेगी. 

सेकंड बॉल नियम 

मार्च 20 2025 को बीसीसीआई ने ओस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नियम में बड़ा बदलाव किया. अब दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम 11वें ओवर के ओस के कारण बहुत ज्यादा गीली हुई गेंद को बदल सकती है. गेंद को बदलने का अंतिम फैसला अंपायर लेंगे. 

वाइड और नो बॉल पर डीआरएस 

फरवरी 2025 में बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए कुछ नए नियम लागू किए. जिसके मुताबिक अब आईपीएल में नो बॉल और वाइड के फैसले को भी कप्तान मैदान पर चैलेंज कर सकता है. इस नियम से अब अंपायरों की गलती और कम हुए हैं. इस नियम का आईपीएल 2025 में बहुत ज्यादा इस्तेमाल भी हुआ. 

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: 2026 में कब, कहां और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? इतना मैच की हो जाएंगे ‘परेशान’!

न्यू कोड ऑफ कंडक्ट  

अब नया एक डिमेरिट पॉइंट्स सिस्टम शुरू किया गया है, जिसमें पॉइंट्स 36 महीने तक वैलिड रहते हैं, जिससे बार-बार गलती करने वालों पर कई मैचों का सस्पेंशन हो सकता है. इस नियम से अब मैदान पर बहुत ज्यादा लड़ाई नहीं होगी. 

ड्रेसिंग रूम प्रतिबंध 

टीम के खिलाड़ियों को ध्यान रखते हुए अब ड्रेसिंग रूम में मैच के पहले और उसके दौरान परिवार और गैर जरूरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 की सिलेक्शन से जुड़े 5 बड़े अपडेट, अक्षर पटेल की लग गई लॉटरी


Topics:

---विज्ञापन---